Vastu Tips: दिवाली का पर्व हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वहीं, इस दिन का ज्योतिष और वास्तु में भी खासा महत्व माना जाता है।
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विधान है। इस दिन घर में मां लक्ष्मी से जुड़ी वस्तुएं घर में लाकर स्थापित की जाती हैं।
इन्हीं वस्तुओं में से एक है लक्ष्मी जी के चरण। दिवाली के दिन घर में लक्ष्मी चरण की स्थापना का विधान है। घर के मुख्य द्वार पर इसे लगाते हैं।
हालांकि ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि लक्ष्मी जी के चरण सिर्फ मुख्य द्वार पर ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों पर भी लगाने चाहिए।
ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर की किन जगहों पर लक्ष्मी कदन रखने चाहिए और क्या है इससे मिलने वाले लाभ।
दिवाली 2023 इन स्थानों पर लगाएं लक्ष्मी जी के कदम (Diwali 2023 Keep Lakshmi Feet At These Places)
- घर की चौखट में राहु (राहु को मजबूत करने के उपाय) का वास माना गया है। ऐसे में राहु के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए चौखट पर लक्ष्मी कदम लगाने चाहिए।
- घर की चौखट के बाहर यानी कि मुख्य द्वार के बाहरी हिस्से में लक्ष्मी कदम लगाने चाहिए क्योंकि वहां शनि का वास माना गया है।
- घर की रसोई में भी लक्ष्मी जी के चरण लगाने चाहिए। रसोई को सकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत वास्तु में बताया गया है।
- इसके अलावा, लक्ष्मी कदम को घर के मंदिर के आगे वाले हिस्से पर भी लगाना चाहिए। घर के बीचोबीच भी लक्ष्मी कदम लगाएं।

दिवाली 2023 घर में लक्ष्मी जी के कदम लगाने के लाभ (Diwali 2023 Benefits Of Placing Lakshmi Feet)
- घर के मुख्य द्वार और चौखट पर अंदर की तरफ लक्ष्मी कदम लगाने से मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) का घर में आगमन होता है। राहु शांत रहता है।
- वहीं, मां लक्ष्मी के चरण घर के मुख्य द्वार के बाहरी हिस्से में लगाने से शनिदेव का क्रोध शांत होता है और शुभ परिणाम मिलते हैं।
- घर की रसोई मिज लक्ष्मी जी के चरण लगाने से अन्न जे भंडारा हमेशा भरे रहते हैं। घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
- घर में लक्ष्मी आती हैं तो वह कुछ समय के लिए निवास करती हैं और फिर चली जाती है लेकिन मंदिर में उनका निवास स्थाई होता है।
- इसी कारन से घर के मंदिर के आगे के हिस्से में दिवाली के मंदिर की ओर जाते हुए लक्ष्मी चरण अवश्य ही लगाने चाहिए।
अगर अप भी इस दिवाली घर में मां लक्ष्मी के चरणों की छाप या फिर लक्ष्मी कदम लाने वालर हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि घर में कहां-कहां लक्ष्मी जी के चरण लगाने चाहिए और क्या है उसका लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों