IIT Exam भारत में पहली बार कब हुआ था? जानें तब से लेकर अब तक इसमें कितना आ चुका है बदलाव

IIT Exam History: आईआईटी इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए एक इंपॉर्टेंट एंट्रेंस एग्जाम है। आइए जानते हैं इस एग्जाम से संबंधित हिस्ट्री के बारे में।

jee advanced

IIT JEE एक नेशनल लेवल का इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है। इसका मतलब है कि इस एग्जाम को पास करके आप सीधे आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल 2013 से दो हिस्सों में आयोजित हो रहा है। इसका पहला हिस्सा मेन्स और दूसरा एडवांस है। यानी आईआईटी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट पहले मेन्स के लिए अप्लाई करते हैं। फिर, इसमें पास होने के बाद अभ्यर्थी आगे जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। JEE एडवांस्ड प्रतिष्ठित IIT कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए होता है। इन सब के अलावा, चलिए हम आज आपको बताते हैं कि आखिर ये आईआईटी एग्जाम की शुरुआत कैसे हुई और कहां से इसका आइडिया आया था।

कब हुआ था पहली बार IIT Exam?

iit exam gk

भारत में आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन पहली बार 18 अगस्त, 1951 को बंगाल के खड़गपुर में हुआ था। तभी से इस परीक्षा का नाम जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई (JEE) था।

अब तक कितनी बार बदल चुका है आईआईटी एग्जाम का नाम?

समय के साथ आईआईटी की इस परीक्षा का नाम कई बार बदला जा चुका है। साल 2006 में इसे IIT-जॉइंट एडमिशन बोर्ड (IIT-JAB) द्वारा संचालित किया गया और इसका नाम आईआईटी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT-JEE) कहा जाने लगा। फिर, 2013 में इसे जॉइंट एडमिशन टेस्ट यानी जेईई-एडवांस (JEE-Advanced) का नाम दिया गया। यह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

इसे भी पढ़ें-अब हिंदी में भी कर सकते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जानिए इस IIT कॉलेज में कैसे मिलेगा एडमिशन

भारत में आईआईटी संस्थानों की स्थापना कब हुई?

IIT roorkee built in which year

भारत में पहला आईआईटी संस्थान साल 1847 में बना था, जो कि आईआईटी रुड़की है। फिर, साल 1951 में भारत का एक बेहतरीन आईआईटी संस्थान खड़गपुर में स्थापित किया गया था। इसके बाद, साल 1958 में आईआईटी बॉम्बे की स्थापना हुई थी। देश का पहला रैंक वाला इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी मद्रास है, जो कि साल 1959 में सरकार द्वारा स्थापित की गई थी।

इसे भी पढ़ें-IIT परीक्षा में दिव्यांग कोटे के लिए रिजर्व है कितनी सीटें और कैसे मिलता है लाभ, जानें

आईआईटी की तैयारी कब शुरू करनी चाहिए?

अगर आप आईआईटी की तैयारी करना चाहते हैं, तो इसे शुरू करने का सबसे सही समय ग्यारहवीं क्लास है, क्योंकि इस दौरान आपको मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में नए और ट्रिकी कॉन्सेप्ट्स से पढ़ाया जाता है। इसी को लगातार मेहनत और लग्न से करेंगे तो इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी की तैयारी आप आराम से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-IIT-JEE ही नहीं, इन एंट्रेंस एग्जाम से भी इंजीनियरिंग कॉलेज में ले सकते हैं दाखिला

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP