Engineering Entrance exams: इंजीनियरिंग का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है। आज भी बड़ी संख्या में लोग आईआईटी-जेईई की तैयारी करके देश के नाम कॉलेजों में दाखिला ले रहे हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि, कई उम्मीदवार जेईई मेन की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण निराश हो जाते हैं। हम आपको बता दें कि इंजीनियरिंग करने के लिए जरूरी नहीं कि आप जेईई मेन का ही एग्जाम पास करें। इसके अलावा भी देश भर में कई प्रवेश परीक्षाएं हैं, जिनके माध्यम से आप एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। आइए हम आपको आज ऐसी ही कुछ परीक्षाओं की जानकारी देते हैं।
इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम कौन-कौन से होते हैं?
UPSEE परीक्षा (Uttar Pradesh State Entrance Examination)
UPSEE एग्जाम को निकालकर भी आप उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। आपको बता दें, अन्य कोर्स के लिए भी यह बड़े काम की परीक्षा है।
MHTCET परीक्षा
महाराष्ट्र के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आप MHTCET की प्रवेश परीक्षा पास करके भी इंजीनियरिंग कर सकते हैं। ये एग्जाम सिर्फ इंजीनियरिंग तक ही सीमित नहीं है। इसे पास करके आप विभिन्न कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
GUJCET परीक्षा
GUJCET परीक्षा खासकर गुजरात में मौजूद कॉलेजों के लिए है। दरअसल, गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से गुजरात के कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।
CUSAT परीक्षा
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पा सकते हैं। यहां से आप इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं।
IPUCET परीक्षा
अगर आप दिल्ली के इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो IPUCET प्रवेश परीक्षा को आप दे सकते हैं। इसे पास करने के बाद आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दाखिला ले सकते हैं।
BCECE परीक्षा
यह परीक्षा बिहार सरकार की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। इसके माध्यम से आप इसी राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि, इस परीक्षा को पास करके आप मेडिकल और विभिन्न स्ट्रीम के कोर्स भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-इंजीनियरिंग के बाद सिर्फ एमबीए नहीं, ये कोर्सेस भी कर सकती हैं आप
BITSAT परीक्षा
इस परीक्षा को पास करके बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, बिट्स पिलानी में एडमिशन लिया जा सकता है, जोकि एक जाना माना और अच्छा कॉलेज है।
इसे भी पढ़ें-कैसे करें कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी?
VITEEE परीक्षा
यह परीक्षा भी इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए होती है, जो कि वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए है। बता दें, यह इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग के लिए बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है।
इसे भी पढ़ें-इन एंट्रेंस परीक्षाओं को पास कर भी MBA में ले सकते हैं एडमिशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों