CAT ही नहीं, इन एंट्रेंस परीक्षाओं को पास कर भी MBA में ले सकते हैं एडमिशन

MBA Entrance Exam: अगर आप भी एमबीए में दाखिला लेना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कैट के अलावा और किन परीक्षाओं के जरिए इस कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। 

Graduate Record Examinations

MBA Entrance Exam: हर साल बड़ी संख्या में युवा एमबीए करने के लिए टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन लेते हैं। हालांकि, बड़े कॉलेजों में एमबीए एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद ही कैंडिडेट को दाखिला मिलता है। वैसे तो एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में कैट परीक्षा बेहद कॉमन है। इसके बारे में सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट के अलावा भी कई ऐसे एंट्रेंस एग्जाम हैं, जिन्हें क्लियर करके भी आप अच्छे संस्थानों से एमबीए में एडमिशन ले सकते हैं?

दरअसल, कई संस्थान इंटरनल एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भी छात्रों को एमबीए कोर्स में एडमिशन देते हैं। वहीं, कुछ नेशनल स्तर की परीक्षाएं भी होती हैं, जिन्हें पास करके आईआईएम जैसे टॉप इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लिया जा सकता है। ऐसे में, अगर आप भी मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कैट के अलावा और किन परीक्षाओं के जरिए इस कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है।

GMAT परीक्षा (Graduate Management Admission Test)

business studies

जीमैट परीक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली हुई है। इस परीक्षा को पास करके छात्र दुनियाभर में 700 से ज्यादा मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन हासिल कर सकते हैं। GMAT परीक्षा में 3 सेक्शन से सवाल आते हैं- वर्बल रीजनिंग, डाटा रीजनिंग और क्वांटिटेटिव रीजनिंग।

MAT परीक्षा (Management Aptitude Test)

मैट, ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जाने वाला भारतीय एंट्रेंस एग्जाम है। मैट परीक्षा का स्कोर देशभर के 600 बिजनेस स्कूलों में वैलिड माना जाता है। यह साल में 4 बार होती है और MAT परीक्षा के पेपर में क्वांटिटेटिव रीजनिंग और एनालिटिकल रीजनिंग दो सेक्शन होते हैं।

XAT परीक्षा (Xavier Aptitude Test)

XAT एमबीए में दाखिला लेने के लिए एक भारतीय एंट्रेंस एग्जाम है, जो काफी सालों से आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा XLRI की ओर से आयोजित की जाती है। XAT परीक्षा के स्कोर की मदद से 160 से ज्यादा संस्थानों में एमबीए कोर्स के लिए एडमिशन दिया जाता है। इस परीक्षा में 3 सेक्शन से होते हैं- वर्बल एंड लॉजिकल एबिलिटी, डिसीजन मेकिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रीटेशन।

GRE परीक्षा (Graduate Record Examinations)

Graduate Record Examinationsग्रे परीक्षा को इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त है। इस एमबीए एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करके आप दुनियाभर के 3,800 से ज्यादा संस्थानों में दाखिला लेने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। कुछ भारतीय संस्थानों में भी ग्रे स्कोर को प्राथमिकता दी जाती है। ग्रे की परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं- वर्बल रीजनिंग, एनालिटिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव रीजनिंग।

SNAP परीक्षा (Symbiosis National Aptitude Test)

भारत के कई राज्यों में 15 सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट हैं। इन संस्थानों में एमबीए की 2500 सीटों पर आप SNAP परीक्षा के जरिए एडमिशन ले सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन Symbiosis International (Deemed University) की ओर से किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि SNAP परीक्षा में 3 सेक्शन से सवाल आते हैं- एनालिटिकल रीजनिंग, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव-डाटा इंटरप्रिटेशन रीजनिंग और जनरल इंग्लिश।

इसे भी पढ़ें-ये चार तरह के प्रोफेशनल कोर्स देंगे आपके करियर को नई धार

NMAT परीक्षा (Narsee Monjee Aptitude Test)

इस परीक्षा का आयोजन ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल यानी GMAC की ओर से किया जाता है। यह राष्ट्रीय स्तर की एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है। अगर आपने कैट परीक्षा की तैयारी की है, तो आप NMAT परीक्षा में भी अच्छा स्कोर सकते हैं, क्योंकि इसका सिलेबस कैट एग्जाम से आसान माना जाता है। इसके जरिए आप भारत के कई मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-आपके बजट में MBA: ये हैं आपके लिए कुछ उपयोगी टिप्स

CMAT परीक्षा (Common Management Admission Test)

CMAT Exam details

सीमैट एक भारतीय प्रवेश परीक्षा है, जिसे एनटीए की ओर से आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से मान्यता प्राप्त है। सीमैट परीक्षा स्कोर के जरिए स्टूडेंट्स AICTE द्वारा अप्रूव्ड 1000 मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। आमतौर पर परीक्षा का पैटर्न मोडरेट लेवल का रहता है।

इसे भी पढ़ें-5वीं पास महिलाएं भी घर बैठे इन तरीकों से कर सकती हैं कमाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP