आज के समय में दोस्तों के साथ प्रैंक और मजाक करना अक्सर देखने को मिलता है। कभी-कभी ये प्रैंक और मजाक इतना बढ़ जाता है कि लोगों को गुस्सा भी आने लगता है। यहां तक कि लोग प्रैंक की वजह से अपनी दोस्ती भी खो देते हैं । लेकिन क्या आपको पता है कि केवल हम लोग ही नहीं बल्कि बड़े- बड़े सितारे भी एक दूसरे के साथ प्रैंक और मजाक करते हैं ।
आज हम आपके लिए एक ऐसा ही किस्सा लेकर आए हैं जो की 'अंदाज़ अपना अपना' फिल्म से जुड़ा हुआ है। फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने रवीना टंडन के साथ एक ऐसा मजाक किया था जिसके बाद रवीना ने भी डांसर सरोज खान के साथ मिलकर आमिर के साथ प्रैंक करने का मन बना लिया था। क्या है पूरी बात चलिए हम आपको बताते हैं।
आमिर खान ने किया मजाक
आमिर खान ऐसे स्टार है जो हंसते और हंसाते रहते हैं और वह अभी से ही नहीं बल्कि बहुत पहले से ही ऐसे हैं। अपने को-स्टार के साथ मस्ती करना आमिर खान को बहुत अच्छा लगता है ऐसे ही 1994 में फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के दौरान आमिर खान ने रवीना टंडन के साथ एक मजाक किया था। वह मजाक चाय के एक कप के साथ था। उसके बारे में रवीना टंडन ने सा रे गा मा पा के शो पर भी बताया था।
इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि 'मुझे आज भी याद है जब मैं और आमिर फिल्म अंदाज अपना अपना के लिए सूट कर रहे थे। आमिर खान और पूरी टीम ने मिलकर मेरे साथ मजाक किया हम तांगे में बैठे थे और मैं अपना मेकअप करवा रही थी, वहीं आमिर मेरे पीछे खड़े थे। आमिर ने चाय का कप ले रखा था फिर मैंने देखा की गरम चाय का कप उनके हाथ से छूट कर मेरे ऊपर गिरने वाला है, मैं बुरी तरह डर गई मैंने खुद को बचाने की कोशिश भी की। बाद में मुझे पता चला यह एक प्रैंक था। दरअसल चाय का कप खाली था और धागे की मदद से प्लेट में बंधा हुआ था'। इस मजाक के बाद रवीना टंडन बहुत डर गई थीं। यह देखकर वहां की पूरी यूनिट हंसने लगी। इसके बाद रवीना टंडन ने भी बदला लेने का सोचा।
इसे जरूर पढ़ें:इस साल आने वाली इन बॉलीवुड फिल्मों का रहेगा बेसब्री से इंतजार
रवीना टंडन ने लिया मजाक का बदला
रवीना टंडन ने भी आमिर खान के साथ प्रैंक करने का फैसला किया। इस काम के लिए उन्होंने सुपर डांसर सरोज खानका साथ लिया और मास्टर जी भी तैयार हो गईं । दरअसल एक दिन मौसम खराब होने की वजह से शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया था जिसका फायदा उठाते हुए रवीना टंडन ने आमिर के साथ मजाक करने का फैसला किया।
जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा 'मैंने मास्टर जी से रिक्वेस्ट की थी कि आमिर को कुछ डांस स्टेप्स करवाएं। मास्टर जी ने उन्हें स्टेप्स करने को कहा और आमिर ने भी उनकी बात मान ली, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें पता चल गया कि उनके साथ प्रैंक हुआ है क्योंकि पूरी टीम बैठ कर आराम कर रही थी और वो अकेले डांस स्टेप कर रहे थे। मैं जब भी वह किस्सा याद करती हूं मेरे चेहरे पर हंसी आ जाती है'।
इसे जरूर पढ़ें:दीपिका से लेकर आलिया तक, इन चीजों से डरते हैं आपके फेवरेट स्टार्स
बता दें यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने अपने को-स्टार के साथ मजाक किया हो इससे पहले भी आमिर खान 'दिल' फिल्म के सेट पर माधुरी दीक्षित के साथ प्रैंक कर चुके हैं। इतना ही नहीं एक बार आमिर ने जूही चावला के साथ ऐसा मजाक किया कि जूही चावला ने शूटिंग पर आना ही बंद कर दिया था। हुआ कुछ यूं था कि 'इश्क' फिल्म के दौरान आमिर खान ने जूही चावला से कहा कि वह हाथ देखते हैं और जब उन्होंने अपना हाथ आमिर को दिया तो वह उनके हाथ पर थूक कर भाग गए। जिसके बाद जूही चावला बहुत नाराज हुई और कई दिनों तक शूटिंग पर नहीं आई लेकिन बाद में सब ठीक हो गया।
रवीना टंडन और आमिर खान के यह प्रैंक आपको कैसे लगे हमें फेसबुक पर कमेंट कर जरूर बताएं और ऐसे ही और दिलचस्प किस्सों के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image credit – Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों