जब सैफ अली खान से शादी करने के लिए करीना कपूर को सभी ने किया था मना

जब सैफ अली खान से शादी करने के लिए करीना कपूर को सब ने किया था मना तो जानें क्‍या था उनका रिएक्शन। 

kareena kapoor  was  warned  not  to  marry saif  ali  khan

बॉलीवड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक करीना कपूर एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। कुछ दिन पहले ही सैफ अली खान ने करीना की सेकंड प्रेग्‍नेंसी के बारे में बता कर सभी का दिल खुश कर दिया है। बेशक करीना दूसरी बार मां बनने वाली हों मगर सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं। सैफ और उनकी एक्‍स वाइफ अमृता सिंह के पहले से ही दो बच्‍चे, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। सारा अली खान तो बॉलीवुड में कदम भी रख चुकी हैं और उनकी 3 फिल्‍में भी रिलीज हो चुकी हैं। मगर, सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने से बेशुमार खुश हैं।

सैफ इतने ही खुश तब भी थे, जब करीना कपूर ने उनसे शादी करने के लिए 'हां' कहा था। मगर सैफ से शादी करने का फैसला लेना करीना के लिए आसान नहीं था। आपको बता दें कि सैफ के कई बार प्रोपोज़ करने के बाद ही करीना ने उनसे शादी करने के लिए हामी भरी थी। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि करीना और सैफ दोनों ही इस बात को फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' में कबूल कर चुके हैं। करीना तो यहां तक बता चुकी हैं कि सैफ से शादी करने के लिए उन्‍हें सभी ने मना किया था।

इसे जरूर पढ़ें: करीना ने बताया सैफ की इन आदतों के कारण उन्हें हुआ था प्यार

kareena kapoor  was  told  not  to  marry saif  ali  khan

सैफ से शादी करने से क्‍यों किया तो लोगों ने करीना को मना

चैट शो 'कॉफी विद करण' के पुराने सीजन में करीना कपूर ने बताया था, ' सैफ से जब मैंने शादी करने की बात सोची और अपने करीबियों से इसे शेयर किया तो सभी ने मुझे ऐसा करने से मना कर दिया था। लोगों का कहना था 'तलाकशुदा से शादी करना ठीक नहीं है', 'दो बच्‍चों के पिता से शादी करके खुश नहीं रहोगी', 'तुम्‍हारा करियर खत्‍म हो जाएगा'। इन सारी बातों को जब मैं सुनती थी तो मुझे लगता था कि क्‍या प्‍यार और शादी करना इतना बड़ा क्राइम है तो क्‍यों न एक बार करके देखा जाए। टच वुड सैफ से शादी करने का फैसला मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फैसला निकला।'

आपको बता दें कि सैफ और करीना कपूर की उम्र में 10 वर्ष का फासला है। इतना ही नहीं, जब करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी करने का फैसला लिया था तब उनका करियर पीक पर था और वह बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक थीं। हालांकि, सैफ अली खान से शादी करने के बाद भी करीना बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। साथ ही सैफ और करीना को उनके फैंस एक आइडियल कपल के तौर पर देखते हैं। इतना ही नहीं, करीना कपूर ने सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्‍चों सारा और इब्राहिम से भी बहुत अच्‍छी बॉडिंग बना ली है। करीना ने चैट शो 'कॉफी विद करण' में यह बात भी कही थी कि उन्‍हें खुशी होती है कि अब लोगों की सोच बदल रही है और तलाकशुदा से शादी करना अब उतनी बड़ी बात नहीं रही जैसे पहले हुआ करती थी।

इसे जरूर पढ़ें: जब करीना कपूर ने सास शर्मिला टैगोर से पूछा बेटी और बहू में फर्क, तो उन्होंने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

when  kareena  kapoor  was  told  not  to  marry  saif  ali  khan

करीना को शादी के लिए तैयार करना सैफ के लिए नहीं था आसान

चैट शो 'कॉफी विद करण' के पुराने सीजन में सैफ ने इस बात को कबूल किया था कि उन्‍हें करीना को कई बार प्रपोज करना पड़ा था। उन्‍होंने बताया, 'मैंने पहली बार ग्रीस और दूसरी बार लद्दाख (लद्दाख के बारे में जान लें ये जरुरी बातें)में करीना को शादी के लिए प्रपोज किया था। मगर करीना ने यह कह कर बात को टाल दिया था कि 'मैं अभी तुम्‍हें जानती ही कितना हूं' करीना के ऐसा कहने पर एक बात तय थी कि वो मुझसे शादी करने के लिए मना नहीं कर रहीं थी बल्कि वह मुझे और अच्‍छी तरह से जानना चाहती थीं, जो कि अच्‍छी बात थी।'

गौरतलब है, सैफ अली खान और करीना कपूर ने वर्ष 2012 में शादी की थी। इस वर्ष उनकी शादी को 8 साल हो जाएंगे। शादी के बाद भी करीना ने बॉलीवुड में काम करना जारी रखा और बेटे तैमूर के जन्‍म के बाद उन्‍होंने बॉलीवुड में कमबैक किया था। अब करीना दोबारा मां बनने वाली हैं, इस खबर से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके करोड़ों फैंस भी ख़ुशी मना रहे हैं। हालांकि सब को इंतज़ार इस बात का है कि करीना कब फिल्मों में फिर से दिखेंगी।

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से जुड़ी और भी रोचक बातें जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP