herzindagi
sharmila tagore  kareena on radio

जब करीना कपूर ने सास शर्मिला टैगोर से पूछा बेटी और बहू में फर्क, तो उन्होंने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

शर्मिला टैगोर ने बताया कैसे एक बहू के साथ और एक बेटी के साथ रिश्ता निभाना चाहिए
Editorial
Updated:- 2019-12-14, 12:03 IST

बॉलीवुड के बड़े एक्ट्रेस में शामिल शर्मिला टैगोर ने एक ऐसे परिवार में शादी की जो किसी ने सोचा भी नहीं था। शादी के बाद हालांकि उनकी जिंदगी काफी बदल गई। जीने के तरीके बदल गए, आदते बदल गए और एक परिवार को कैसे संभालना है वो भी शर्मिला टैगोर को बहुत अच्छे से आता है। जब वो घर की बहू थी तब भी घर को खूब अच्छे से संभाला और जब माँ बन गई तब भी अच्छे से घर को संभालाती है। आज जब शर्मिला सास बन गई है तब भी एक बेतरीन सास के रूप में भूमिका निभा रही है। हाल में ही शर्मीला और करीना एक रेडियो शो में थे, जहां शर्मिला टैगोर ने बताया कैसे एक बहू के साथ और कैसे एक बेटी के रिश्ता निभाना चाहिए-

इसे भी पढ़े: Unseen pictures: देखें शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की खूबसूरत तस्वीरें


 

 

 

View this post on Instagram

Yeh saas kitni sassy hai? You`ll find out this Thursday on #DaburAmlaWhatWomenWant season 2 with the Mother in Law - Sharmila Tagore. . . . #WWWSeason2 #KareenaKapoorKhan #KKK #SharmilaTagore #StayTuned #IshqFm #DoTheIshqBaby #104.8Ishq #ChatShow #Women #motherinlaw

A post shared by Ishq (@dotheishqbaby) onDec 10, 2019 at 6:10am PST

करीना कपूर खान के रेडियो शो 'व्हाट वीमेन वांट' पर शर्मिला टैगोर दिखाई दीं और उनसे एक बेटी और बहू के बीच अंतर पूछा गया। जब करीना ने 'व्हाट वीमेन वांट' के दुसरे सीजन में शर्मिला टैगोर से पूछा कि 'एक बेटी, बहू और सास के बीच के अंतर को आप कैसे समझी है तो शर्मिला टैगोर ने जो ज़बाब दिया उसे पढ़ आप भी उनके फैंस बन जाएंगे।

 

शर्मिला टैगोर ने कहां, "ठीक है, एक बेटी वह है जिसके साथ आप बड़े हुए हैं, तो आप उसके स्वभाव को जानते हैं, आप जानते हैं कि उसे क्यों गुस्सा आ रहा है और उस व्यक्ति से कैसे निपटना है। और जब आप अपनी बहू से मिल रहे हैं, वह पहले से ही एक वयस्क महिला होती है, और आपको नहीं पता कि उसका स्वभाव कैसा होगा, इसलिए बहू के साथ कुछ समय बिताना ज़रूरी हो जाता है। नई लड़की, या बहू, आपके घर आ रही है, इसलिए आपको उसका स्वागत करने और उससे तालमेल रखन ज़रूरी हो जाता" उन्होंने कहां। 

More For You

sharmila tagore  advice mother in laws inside

हालांकि शर्मिला ने संभवत उन्होंने अपने अतीत से प्रेरणा लेकर ही कहां होगा। साल 1969 में मंसूर अली खान से शादी करके जब आई थी तब उन्होंने ऐसे ही अपने लाइफ को जीया होगा। बाद में बीते समय को याद करते हुए शर्मिला ने कहां "मुझे याद है जब मेरी शादी हुए थी.. मैं एक बंगाली हूं,और मुझे चावल बहुत पसंद है। और वे सभी रोटी खाने वाले थे। पर समय के साथ सब अच्छा होते गया"

 

इसे भी पढ़े: वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख ने "द हिट गर्ल" Book लॉन्च में जिक्र किया क्यों रही सिंगल


 

 

 

View this post on Instagram

With so many people in one frame it’s impossible to get a shot where everyone’s eyes are open (sorry bhai) or where everyone is looking at the camera - Tim and Inni have eyes only for the cake 🎂 ! Happy Birthday Amman ❤️08.12.19 #sherbagh

A post shared by Soha (@sakpataudi) onDec 9, 2019 at 11:42pm PST

इस सप्ताह की शुरुआत में शर्मिला ने अपने परिवार के साथ रणथंभौर में अपना 75 वां जन्मदिन मनाया, जिसमें बेटे सैफ अली खान, करीना, पोते तैमूर अली खान, बेटी सोहा अली खान, दामाद कुणाल केमू और पोती इनाया नौमी केमू शामिल थे। समारोह की तस्वीरें सोहा और कुणाल ने इंस्टाग्राम पर साझा कीं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।