जब करीना कपूर ने सास शर्मिला टैगोर से पूछा बेटी और बहू में फर्क, तो उन्होंने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

शर्मिला टैगोर ने बताया कैसे एक बहू के साथ और एक बेटी के साथ रिश्ता निभाना चाहिए

sharmila tagore  kareena on radio

बॉलीवुड के बड़े एक्ट्रेस में शामिल शर्मिला टैगोर ने एक ऐसे परिवार में शादी की जो किसी ने सोचा भी नहीं था। शादी के बाद हालांकि उनकी जिंदगी काफी बदल गई। जीने के तरीके बदल गए, आदते बदल गए और एक परिवार को कैसे संभालना है वो भी शर्मिला टैगोर को बहुत अच्छे से आता है। जब वो घर की बहू थी तब भी घर को खूब अच्छे से संभाला और जब माँ बन गई तब भी अच्छे से घर को संभालाती है। आज जब शर्मिला सास बन गई है तब भी एक बेतरीन सास के रूप में भूमिका निभा रही है। हाल में ही शर्मीला और करीना एक रेडियो शो में थे, जहां शर्मिला टैगोर ने बताया कैसे एक बहू के साथ और कैसे एक बेटी के रिश्ता निभाना चाहिए-

इसे भी पढ़े:Unseen pictures: देखें शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की खूबसूरत तस्वीरें


करीना कपूर खान के रेडियो शो 'व्हाट वीमेन वांट' पर शर्मिला टैगोर दिखाई दीं और उनसे एक बेटी और बहू के बीच अंतर पूछा गया। जब करीना ने 'व्हाट वीमेन वांट' के दुसरे सीजन में शर्मिला टैगोर से पूछा कि 'एक बेटी, बहू और सास के बीच के अंतर को आप कैसे समझी है तो शर्मिला टैगोर ने जो ज़बाब दिया उसे पढ़ आप भी उनके फैंस बन जाएंगे।

शर्मिला टैगोर ने कहां, "ठीक है, एक बेटी वह है जिसके साथ आप बड़े हुए हैं, तो आप उसके स्वभाव को जानते हैं, आप जानते हैं कि उसे क्यों गुस्सा आ रहा है और उस व्यक्ति से कैसे निपटना है। और जब आप अपनी बहू से मिल रहे हैं, वह पहले से ही एक वयस्क महिला होती है, और आपको नहीं पता कि उसका स्वभाव कैसा होगा, इसलिए बहू के साथ कुछ समय बिताना ज़रूरी हो जाता है। नई लड़की, या बहू, आपके घर आ रही है, इसलिए आपको उसका स्वागत करने और उससे तालमेल रखन ज़रूरी हो जाता" उन्होंने कहां।

sharmila tagore  advice mother in laws inside

हालांकि शर्मिला ने संभवत उन्होंने अपने अतीत से प्रेरणा लेकर ही कहां होगा। साल 1969 में मंसूर अली खान से शादी करके जब आई थी तब उन्होंने ऐसे ही अपने लाइफ को जीया होगा। बाद में बीते समय को याद करते हुए शर्मिला ने कहां "मुझे याद है जब मेरी शादी हुए थी.. मैं एक बंगाली हूं,और मुझे चावल बहुत पसंद है। और वे सभी रोटी खाने वाले थे। पर समय के साथ सब अच्छा होते गया"

इसे भी पढ़े:वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख ने "द हिट गर्ल" Book लॉन्च में जिक्र किया क्यों रही सिंगल


इस सप्ताह की शुरुआत में शर्मिला ने अपने परिवार के साथ रणथंभौर में अपना 75 वां जन्मदिन मनाया, जिसमें बेटे सैफ अली खान, करीना, पोते तैमूर अली खान, बेटी सोहा अली खान, दामाद कुणाल केमू और पोती इनाया नौमी केमू शामिल थे। समारोह की तस्वीरें सोहा और कुणाल ने इंस्टाग्राम पर साझा कीं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP