herzindagi
helen net worth

जब हेलन के पीछे पड़ोसन ने छोड़ दिए थे कुत्ते, जानें इंटरेस्टिंग किस्सा

<span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">बॉलीवुड एक्ट्रेस हेलन एक जमाने की मशहूर डांसर हुआ करती थीं, चलिए जानते हैं उनसे जुड़ा किस्सा।</span>
Editorial
Updated:- 2022-12-07, 15:35 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर हेलन किसी पहचान की मौहताज नहीं है। एक जमाने में वह बेस्ट डांसर की लिस्ट में आती थी। बता दे कि दर्शक उनके डांस को काफी ज्यादा पसंद करते थे। वह बॉलीवुड की पहली कैबरे डांसर थी। अभिनेत्री ने बेहद कम समय में ही अपने डांस के जरिए लाखों लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली थीं।

हेलन को आइटम नंबर क्वीन कहते थे

helen childhood

एक जमाने में र्सिफ दर्शक ही नहीं हेलन के डांस के दिवान सलमान खान के पिता सलीम खान भी बन गए थे। बता दे कि एक जमाने में उन्हें हिंदी फिल्मों की आइटम नंबर क्वीन भी कहा जाता था। उनके डांस के करोड़ो लोग दिवाना हुआ करते थे। हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा में हुआ था।

16 साल की उम्र में हुई थी पहली शादी

हेलन की पढाई की बात करे तो उन्होनें अपनी पढ़ाई कोलकाता से की थी। उनकी आर्थिक स्थिती खराब होने के कारण वह ज्यादा पढाई नहीं कर पाई थी। बेहद कम लोग जानते हैं लेकिन बता दे कि हेलन ने करीब 2 शादी की थी। पहली शादी महज 16 वर्ष की उम्र में फिल्म निर्देशक पी.एन अरोरा से की थी। वहीं उन्होने दूसरी शादी सलमान के पिता सलीम खान के साथ किया था।

इसे जरुर पढ़ें:लव स्टोरी: जानें एक्ट्रेस हेलन और सलीम खान की अनोखी लव स्टोरी

बचपन में अमरूद खाना था पसंद

एक्ट्रेस ने अपने बचपन से जुड़े किस्से को शेयर करते हुए कहा था कि- जब वह छोटी थी तो बचपन में उन्हें अमरूद खाना काफी ज्यादा पसंद था। वह अक्सर अपने परोसी की अमरुद को चुराकर खाया करती थी। एक दिन उनके परोसी को गुस्सा आया और उनके परोसी ने गुस्से में आकर हेलन के पीछे कुत्ते छोड़ दिए थे।

इसे जरुर पढ़ें:दहेज में इस शख़्स को संग लेकर आईं थी सलमान खान की मां, सलीम खान भी डांटने से हैं डरते

परोसी ने छोडे थे हेलन के पीछे कुत्ते

इसके बाद हेलन घंटो तक पेड़ पर बैठी रही थी। काफी ज़्यादा डरी हुई हेलन काफी ज़्यादा रो रही थी। इसके बाद हेलन ने अपने परोसी से मिन्नत की थी। बता दे कि इसके बाद हेलन ने अपने परोसी से वादा किया कि वह कभी भी उनके अमरूद के पास नहीं दिखेगी। यह किस्सा खुद हेलन ने शेयर किया था।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।