हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई नायाब हीरे छुपे हुए हैं। किसी में एक्टिंग का हुनर था तो कोई नृत्य कला में माहिर था। इन्हीं हुनरमंद कलाकारों में एक नाम हेलन का था। जी हां, वही हेलन जिन्होंने 50 वें और 60 वें दशक में अपनी अलग नृत्य शैली से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। हिंदी सिनेमा में हेलन पॉपुलर कैबरे क्वीन के नाम से मशहूर थीं। मगर उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान को भी जाता है।
दरअसल, एक वक्त था जब हेलन के पास काम नहीं था और वह आर्थिक तंगी का भी सामना कर रही थीं। ऐसे में सलीम खान ही थे जिन्होंने ने हेलन को सपोर्ट किया और न केवल प्रोफेशनल लाइफ में हेलन के नाम को आगे बढ़ाया बल्कि पर्सनल लाइफ में भी उनका हाथ थाम लिया।
हेलन और सलीम की लव स्टोरी
जो लोग सलीम खान के करीबी रहे, वह यही कहते हैं कि सलीम कभी भी हेलन के प्यार में दीवाने नहीं हुए। हेलन के साथ सलीम का रिश्ता हमेशा प्रोफेशनल था, मगर दोनों के बीच की बॉन्डिंग को जब लोगों ने प्यार का नाम देना शुरू किया तो सलीम खान ने ठान ली कि कि वह हेलन को हंसी का पात्र नहीं बनने देंगे और उनसे शादी करेंगे।
हालांकि , सलीम पहले से शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे। मगर फिर भी सन 1980 में उन्होंने हेलन से शादी कर ली। मगर हेलन से शादी के बाद सलीम की नियत अपनी पहली पत्नी सलमा से बेवफाई करने की नहीं थी।
एक लीडिंग मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में सलीम ने कहा था, 'मैं अपने बच्चों और बीवी दोनों से बहुत प्यार करता हूं। मगर हेलन को अकेला नहीं छोड़ सकता था।'
हेलन और सलीम की शादी पर सलमान खान के विचार-
सलीम खान से सलमा की शादी वर्ष 1964 में हुई थी। दोनों एक दूसरे को 5 वर्षों से जानते थे। शादी से पहले सलमा का नाम सुशीला चरक था। सुशीला एक हिन्दू परिवार से थीं और सलीम खान से शादी करने के लिए उन्होंने न केवल अपना धर्म बदला बल्कि अपना नाम भी बदल लिया था। एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मेरे लिए वह पल दिल दुखाने वाला था, न मैं हेलन से बात करती थी, न मेरे तीनों बेटे।'
वहीं सलीम खान ने सलमा खान और बच्चों के रिएक्शन पर एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, 'जो काम मैंने किया था वो कोई सलमा को खुशी देने वाला नहीं था, इसलिए ऑस्कर तो मिलना नहीं था। सलमा का हेलन से बात न करना मुझे खलता था, बच्चे भी हेलन से बात नहीं करते थे। यह बात और भी चुभती थी। '
इसे जरूर पढ़ें: विनोद मेहरा के आखिरी वक्त में भी थीं रेखा सहारा, दोनों की मोहब्बत का हुआ ऐसा अंजाम
जब हेलन और सलीम की शादी हुई तब सलमान 10 वर्ष के थे, सलमान तब इस बात से चिढ़ते थे कि आखिर क्यों उनकी मां उनके पिता का इंतजार करती है।
यह बात खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताई थी। सलमान ने कहा था,' मैं अपनी मां को दुखी नहीं देख सकता हूं। मेरी मां दुखी थी और हम यह नहीं समझ पाए थे कि हेलन आंटी बुरी नहीं हैं। जब हमें इस बात का अहसास हुआ तब हम सब ने उन्हें दिल से स्वीकार कर लिया।'
हेलन को था पछतावा
सलीम खान से शादी करने के बाद हेलन को इस बात का पछतावा था कि उन्होंने सलीम खान का बसा हुआ घर तोड़ दिया था। मगर हेलन का व्यवहार ही था जो पूरे खान परिवार ने उन्हें खुली बाहों के साथ अपना लिया। सलीम और हेलन की कोई अपनी संतान नहीं हुई और तब उन्होंने अर्पित को गोद लिया। अर्पित के आने से हेलन सलीम के परिवार के और करीब आगईं।
आज हेलन के बिना खान परिवार अधूरा है। परिवार की हर तस्वीर में अब हेलन भी नज़र आती हैं। उन्हें परिवार में वही इज्जत मिलती है, जो सलमा खान को मिलती है। सोशल मीडिया पर सलमा खान और हेलन की साथ में कई तस्वीरें मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान भी अब हेलन को मां का ही दर्जा देते हैं। हालांकि, सलमान खान आज भी हेलन को 'हेलन आंटी' ही कहते हैं।
Recommended Video
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरज़िन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों