YouTube कब हटाता है कोई कंटेंट? जानें क्या है इसकी पॉलिसी

When Does Youtube Remove Any Content: कंटेंट क्रिएटर्स को यूट्यूब की पॉलिसी और गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर ही वीडियो बनानी और अपलोड करनी होती है। यदि कोई किसी नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके कंटेंट को यूट्यूब डिलीट भी कर सकता है। आइए जानें, यूट्यूब किसी भी वीडियो को कब डिलीट करता है?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-17, 15:41 IST
When Does Youtube Remove Any Content

What Is Youtube Content Policy: यूट्यूब एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। यहां लोग वीडियोज देखने से लेकर वीडियो बनाकर कमाई तक कर सकते हैं। डिजिटल दुनिया में कमाई के कई नए रास्ते खुल चुके हैं। ऐसे ही यूट्यूब भी कमाई का एक बेहतरीन जरिया है। अगर आपके पास टैलेंट है और आप वीडियो के जरिए अपना हुनर दुनिया को दिखाना चाहते हैं, तो आप अपनी किस्मत यूट्यूब पर आजमा सकते हैं।

हर रोज लाखों वीडियोज यूट्यूब पर अपलोड होते हैं। हालांकि, सभी कंटेंट क्रिएटर्स को यूट्यूब की पॉलिसी और गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर ही वीडियो बनानी और अपलोड करनी होती है। यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे ये गलती भारी भी पड़ सकती है। क्या आप ये जानते हैं कि यूट्यूब अपनी मर्जी से किसी भी वीडियो को हटा सकता है या फिर डिलीट भी कर सकता है। ऐसे में सवाल ये बनता है कि आखिर कब यूट्यूब वीडियो को हटा देता है या फिर डिलीट करता है? चलिए जानते हैं, यूट्यूब के कंटेंट मॉडरेशन और रिमूवल के नियम...

यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइंस

youtube community guidelines

यूट्यूब की कुछ कम्युनिटी गाइडलाइंस हैं और इन्हीं के आधार पर कोई वीडियो हटाने या डिलीट करने का फैसला लिया जाता है। यदि कोई क्रिएटर वीडियो में किसी नियम का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो यूट्यूब उस कंटेंट को प्लेटफॉर्म से हटा सकता है। इन दिशानिर्देश के आधार पर हिंसा, आत्महत्या, आतंकवाद या किसी प्रकार की हानिकारक गतिविधि को बढ़ावा देने वाले वीडियो को यूट्यूब तुरंत ही हटा सकता है।

कॉपीराइट स्ट्राइक पर डिलीट होता है कंटेंट

Content gets deleted due to copyright strike

यदि किसी वीडियो में किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी की इंटर एक्चुअल प्रॉपर्टी को उनकी अनुमति के बिना इस्तेमाल करके अपलोड किया जाता है, तो इसे कॉपीराइट नियम का उल्लंघन माना जाता है। इसके तहत आप किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी के गाने, फिल्में, या टीवी शो को अपने वीडियो में यूज नहीं कर सकते। कॉपीराइट स्ट्राइक के तहत भी यूट्यूब आपकी वीडियो को डिलीट कर सकता है।

गलत सूचना देने पर हटता है वीडियो

यदि कोई क्रिएटर अपने वीडियो में गलत सूचना या मिसलीडिंग कंटेंट अपलोड करता है, तो भी यूट्यूब ऐसे वीडियो को हटा सकता है। अक्सर चुनाव या स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर ऐसा देखने को मिलता है। इसके अलावा, किसी भी समुदाय, जाति, धर्म या व्यक्ति के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने या उनके खिलाफ हेट फैलाने पर भी वीडियो डिलीट किया जा सकता है।

अश्लील फैलाने पर

on spreading obscene

बच्चों से जुड़े अश्लील या अवैध वीडियो अपलोड करने पर भी यूट्यूब उसे बैन करके डिलीट कर सकता है। ऐसे विषयों पर कंटेंट बनाने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन भी लिया जाता है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है। बार-बार इन सभी नियमों का उल्लंघन करने पर चैनल पर बैन भी लगाया जा सकता है।

यह भी देखें-Where YouTube is banned: इन देशों में पूरी तरह बैन है यूट्यूब, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:pexels/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP