herzindagi
What is the difference between copyright and IP

क्या कोई भी करा सकता है पेटेंट और कॉपीराइट? देखें इससे जुड़े कानून

टेक्नोलॉजी के दौर में अपनी किसी भी निजी चीज को सुरक्षित करना काफी जरूरी है। यही वजह से राइटर, साइंटिस्ट और कलाकार अपने द्वारा तैयार की गई चीजों पर कॉपीराइट और पेटेंट कराकर उसे सुरक्षित करते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-30, 14:28 IST

तकनीकी और व्यावसायिक समय में अपने द्वारा तैयार या निजात की गई वस्तुओं को सुरक्षित काफी जरूरी है। ऐसा इसलिए ताकि आने वाले समय में अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपकी चीजों की चोरी करता है, तो आप उस पर क्लेम या शिकायत कर सकते हैं। बता दें कि जब कोई  भी साइंटिस्ट, कलाकार या राइटर जब भी कुछ नया लिखते या किसी चीज का निजात करते हैं, तो वह चीज दुनिया, आस-पास के लोगों और समाज का ध्यान अपनी तरफ ध्यान खींचती है। वहीं, रचनाएं और आविष्कार लोगों द्वारा पसंद या फिर यूज में लाए जाने के बाद आविष्कारक को आर्थिक व सामाजिक रूप से लाभ पहुंचाते हैं। कई बार लोग चीजों को चुराकर अपने फायदे के लिए उपयोग करते हैं। ऐसे में कॉपीराइट व पेटेंट की मदद ली जाती है। क्या आपको इन दोनों के बीच का मतलब और फर्क पता है। इस लेख में आज हम आपको इन दोनों के बीच का फर्क और इससे जुड़े कानून क्या है।

क्या होता है कॉपीराइट (What is Copyright)

What is Copyright

इस लेख में हम सबसे पहले समझते हैं कि आखिर कॉपीराइट क्या होता है। बता दें कि कॉपीराइट किसी भी व्यक्ति द्वारा लिखी गई कविता, गाना और शायरी यानी रचना के लिए होता है, जो कि फिक्शन और नॉन फिक्शन दोनों हो सकती है। रचना किए गए लेख पर अपना स्वामित्व बताने के लिए कॉपीराइट किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें- जानिए सस्पेंड और बर्खास्त के बीच का अंतर, क्या दोबारा मिलती है नौकरी

कॉपीराइट अधिनियम के अनुसार उस लेखन का दोबारा से उपयोग करने का अधिकार केवल लेखक के पास होता है। कोई अन्य व्यक्ति उसका प्रयोग नहीं कर सकता है। अगर वह ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कॉपीराइट का मामला बन सकता है। अगर आप लेखक की रचना का दूसरी जगह या अपने लिए इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए स्वामित्व प्राप्त लेखक से परमिशन लेनी होगी। (प्रणाम और नमस्कार में अंतर)

क्या होता है पेटेंट (What is Patent)

What is Patent

कॉपीराइट की तरह पेटेंट का भी नियम है। आविष्कारक पेटेंट अपने द्वारा तैयार किए गए किसी वस्तु, उपकरण, प्रक्रिया और तरीकों को सुरक्षित करने के लिए करवाता है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य उपकरण के डिजाइन, मॉडल को कॉपी कर नया नहीं बना सकता और ना ही बेच सकता है। किसी वस्तु का पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस की तरफ से पेटेंट किया जाता है। कॉपीराइट कराने का प्रोसेस काफी सरल और कम पेपर वर्क में पूरा हो जाता है। लेकिन पेटेंट कराने का प्रोसेस काफी लंबा और महंगा होता है।

कॉपीराइट लेखक की रचना, कविता या नाम पर किया जाता है, जबकि पेटेंट किसी वस्तु के आविष्कार पर होता है। पेटेंट की अवधि 20 वर्ष हो सकती है। इसके लिए पहली फाइलिंग तिथि महत्वपूर्ण होती है क्योंकि पूरा प्रोसेस इसी पर निर्भर करता है।

इसे भी पढ़ें- जैकी श्रॉफ के अलावा इन कलाकारों ने करवा रखा है अपनी आवाज का कॉपीराइट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।