herzindagi
who acter has got copyright on their voice

जैकी श्रॉफ के अलावा इन कलाकारों ने करवा रखा है अपनी आवाज का कॉपीराइट

सुर की दुनिया से नाता रखने वाले कुमार सानू ने अपनी आवाज को सुरक्षित रखने के लिए कॉपीराइट करवाने की बात कही है। बता दें कि जैकी श्रॉफ ने भी अपने स्टाइल को सेफ रखने के लिए कानून का सहारा लिया था। 
Editorial
Updated:- 2024-06-29, 19:35 IST

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की फिल्मों में अपने सुर दिए हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक शामिल हैं। फिल्म जगत में कुमार सानू को लोग 'सानू दा' के नाम से जानते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान 'सोनू दा' ने कहा कि उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दखलअंदाजी गायकी में बिल्कुल भी नहीं पसंद है। इसके अलावा, वह यह भी नहीं चाहते कि उनकी आवाज का बिना उनकी परमिशन के इस्तेमाल किया जाए। इस आर्टिकल में आज हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने नाम से लेकर आवाज पर कॉपीराइट करवा रखा है।

आखिर क्या है कॉपीराइट

हम सभी ने अपनी लाइफ में कभी न कभी कॉपीराइट का नाम तो सुना ही होगा। अगर नहीं तो इसका मतलब यह है कि अगर हम किसी के लेखन, कविता, आवाज आदि की नकल करते हैं, तो वह व्यक्ति आपके खिलाफ केस फाइल कर सकता है।कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 52 के अंतर्गत आपको सजा हो सकती है और  जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- प्रीति ज़िंटा की वो फिल्म जिसे बनाने में लगे पूरे 11 साल, जानिए क्यों

इन सितारों ने करवा रखा है कॉपीराइट

अमिताभ बच्चन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके महानायक यानी अमिताभ बच्चन अपनी आवाज और स्टाइल के लिए काफी सजग रहते हैं। उन्होंने अपनी फोटो, आवाज और नाम पर कॉपीराइट करवा रखा है। अभिनेता की अनुमति के बिना कोई भी  इन चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

जैकी श्रॉफ

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

80 के दशक के मशहूर कलाकारों में शुमार जैकी श्रॉफ ने अपने डायलॉग में इस्तेमाल होने वाले 'भिड़ू' और अपनी तस्वीरों पर कॉपीराइट करवा रखा है। ऐसे में बिना एक्टर के परमिशन के इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए अगर आप पकड़े जाते हैं, तो कॉपीराइट अधिनियम के तहत आपको सजा हो सकती हैं।

अनिल कपूर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अनिल कपूर ने अपने 'झक्कास' बोलने वाले अंदाज पर कॉपीराइट करवा रखा है। उसे बिना मंजूरी,दूसरी जगह पर कॉमर्शियली इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो यह कॉपीराइट कानून का उल्लंघन होगा।

इसे भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी 90 के दशक की ये फिल्म

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram Celebrity Account

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।