जैकी श्रॉफ ने अपने जमाने में कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया है। वह अपने जमाने के सुपरहिट अभिनेता रह चुके हैं। आज के समय बॉलीवुड की दुनिया में राज करने वाले अभिनेता एक समय जैकी श्रॉफ के कपड़े और जूते की देखरेख किया करते थे। इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने किया है।
जैकी श्रॉफ ने किया खुलासा
बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में सलमान खान जैकी श्रॉफ के कपड़े और जूते को संभालने का काम किया करते थे। यह उस दौर की बात है जब सलमान खान अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। वहीं अब की बात करें तो अब सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह इंडस्ट्री के सबसे हाई पेड एक्टर की लिस्ट में आते हैं।
कभी असिस्टेंट थे सलमान खान
दरअसल, सलमान अपने करियर की शुरुआत करने से पहले बतौर असिस्टेंट काम किया करते थे। एक्टर ने एक जमाने में अपने पिता सलीम खान की फिल्म फलक में असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
यह भी पढ़ें-हीरो फिल्म में जैकी श्रॉफ नहीं इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे सुभाष घई
जैकी श्रॉफ ने शेयर किया किस्सा
इतना ही नहीं जैकी श्रॉफ ने यह भी कहा कि उस दौरान वह सलमान की तस्वीरें कई डायरेक्टर्स के साथ शेयर करते थे। ताकि उन्हें फिल्मों में काम मिल सकें। ऐसे में आखिरकार सलमान को ब्रेक मिला। ब्रेक मिलने के बाद सलमान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद आज अभिनेता इस मुकाम पर है जहां तक पहुंचना इतना भी आसान नहीं हैं।
यह भी पढ़ें-क्या आपने ट्राई की जैकी श्रॉफ की ये दो खास रेसिपी, आइए जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों