बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक ऐसे ही नहीं कहा जाता। 80 साल की उम्र में भी बिग बी स्क्रीन पर यंग एक्टर्स को मात देते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपना फिल्मी करियर फिल्म सात हिन्दुस्तानी से शुरू किया था, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इतना ही नहीं, इस फिल्म की रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुईं। उस समय ऐसा लगने लगा था कि बिग बी कभी भी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह नहीं बना पाएंगे। आलम यह था कि लगातार फ्लॉप फिल्में देने के कारण उस दौर की कोई भी हीरोइन उनके साथ काम करने के लिए जल्दी से तैयार नहीं होती थी। वहीं दूसरी ओर प्राण को लोग बेहद पसंद करते थे।
फिल्म में उनका होना काफी मायने रखता था। कहा जाता है कि उस दौर में प्राण लीड हीरो से भी अधिक फीस चार्ज करते थे। अमिताभ बच्चन और प्राण ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें अमर अकबर एंथनी, जंजीर, मजबूर, नास्तिक आदि शामिल है। इन फिल्मों में साथ काम करने के कारण उनके बीच के संबंध भी काफी अच्छे रहे। हालांकि, एक बार प्राण के कारण अमिताभ बच्चन की आंखें नम हो गई थीं। तो चलिए जानते हैं कि क्या था वो किस्सा-
प्राण थे बहुत बड़े स्टार
यह किस्सा फिल्म जंजीर का है। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा जया बच्चन और प्राण भी नजर आए थे। इस फिल्म ने बिग बी की किस्मत ही पलट कर रख दी थी। उसके बाद लोगों के बीच बिग बी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी। चूंकि फिल्म की रिलीज से पहले प्राण अमिताभ से कहीं अधिक बड़े स्टार थे। जिसके कारण प्राण को देखकर फैन्स के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता था। यहां तक कि मेकर्स ने थिएटर मालिकों को यह फिल्म यह कहकर बेची थी कि यह प्राण की फिल्म थी। प्राण के नाम से डिस्ट्रीब्यूटर्स आसानी से मिल जाते थे।
इसे जरूर पढ़ें- किस्मत से मिली थी अमिताभ बच्चन को यह सुपरहिट फिल्म, करियर में आया था नया मोड़
जंजीर प्रीमियर का है किस्सा
जंजीर भले ही बिग बी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी, लेकिन फिल्म के प्रीमियर के दौरान बिग बी काफी दुखी हो गए थे। दरअसल, इस फिल्म के प्रीमियर के लिए कोलकाता में एक इवेंट ऑर्गनाइज किया गया था। उस समय थिएटर में हर कोई सिर्फ और सिर्फ प्राण की ही बात कर रहा था। अमिताभ बच्चन के बारे में किसी ने कुछ भी नहीं कहा। कड़ी मेहनत के बाद जब उन्हें फिल्म में नोटिस तक नहीं किया गया, तो यह देखकर बिग बी बहुत अधिक इमोशनल हो गए थे। यहां तक कि उनकी आंखों में आंसू तक आ गए थे।
इसे जरूर पढ़ें-OTT की ये 5 फिल्में समाज को दिखाती हैं आईना
डायरेक्टर से समझा दुख
बिग बी किसी के सामने अपने इमोशनल ब्रेकआउट को दिखाना नहीं चाहते थे, लेकिन फिर भी फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने बिग बी के आंखां की नमी को देख लिया था। ऐसे में उन्होंने अमिताभ बच्चन के पास जाकर कहा कि इस फिल्म को रिलीज होने दो। ये लोग जो प्राण-प्राण कर रहे हैं, अगर वे अमिताभ-अमिताभ ना करें तो कहना। प्रकाश मेहरा की यह बात एकदम सच साबित हुई। बाद में, जब फिल्म रिलीज हुई तो वह ना केवल ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि इस फिल्म से अमिताभ बच्चन ने सफलता का वह स्वाद चखा, जिससे अभी तक वह अनजान थे। ऐसा कहा जाता है कि बिग बी की बॉलीवुड में सक्सेस जर्नी जंजीर फिल्म से ही शुरू हुई थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों