Shivling Par Chadhaye Hue Bhog Ka Kya Kare: महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च, दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन शिवलिंग की पूजा का विशेष विधान माना गया है। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा के दौरान भगवान शिव को कई प्रकार का भोग लगाया जाता है। हालांकि अन्य देवी-देवताओं के समान शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ भोग खाया नहीं जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर शिवलिंग पर चढ़े हुए भोग का क्या करना चाहिए।
शास्त्रों में ऐसा वर्णन मिलता है कि शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ भोग कभी भी खाना नहीं चाहिए। इसके पीछे का कारण यह माना जाता है कि शिवलिंग में समस्त ब्रह्मांड को ऊर्जा देने वाले सूर्य का तेज समाहित है। शिवलिंग में अच्छी, बुरी, दिव्य, नकारात्मक, सकारात्मक हर प्रकार की ऊर्जा का स्थान है।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर इस बार बन रहे हैं ये खास 3 शुभ योग, जानें महत्व
ऐसे में शिवलिंग पर चढ़ाए हुए भोग में भी उन सभी ऊर्जाओं का संचार होता है। उस भोग में समाहित ऊर्जा को हमारा शरीर किसी भी कीमत पर झेल नहीं सकता है। इसी कारण से धर्म ग्रंथों और विशेष रूप से शिव पुराण में ऐसा कहा गया है कि शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ भोग नहीं खाना चाहिए।
हालांकि अब सवाल यह उठता है कि उस भोग का क्या करना चाहिए तो उसका उत्तर यह है कि शिवलिंग पर आप जो भी भोग चढ़ा रहे हैं उसे अगले दिन एक पीले कपड़े में रखकर या तो किसी नदी में प्रवाहित कर दें या फिर गे को खिला दें। इसके अलावा, आप उस भोग को दान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन घर ले आएं ये चीजें, होगी धन-धान्य में बढ़ोतरी
ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग भोग और उसमें समाहित ऊर्जाओं को सिर्फ पवित्र नदियां या गौ माता ही ग्रहण कर सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप किसी को दान में शिवलिंग पर चढ़ा हुआ भोग दे रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग का भोग साबुत न दें बल्कि काटकर टुकड़ों में दें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर शिवलिंग पर चढ़ाए हुए भोग का क्या करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।