Lajpat Nagar Market: लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट का नाम दिल्ली की टॉप मार्केट्स की लिस्ट में शामिल है। इस मार्केट में आपको कपड़ों और ज्वेलरी से लेकर घर सजाने का भी सारा सामान मिल जाएगा।
आमतौर पर लोग अक्सर इस मार्केट को महंगा बताते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। आप इस मार्केट में अपने बजट के हिसाब से भी सामान खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको घर सजाने के कुछ ऐसे ही आइटम्स के बारे में बताने वाले हैं जो आप इस मार्केट से सस्ते में खरीद सकते हैं।
कैसे पहुंचेः सेंट्रल मार्केट आप बस, मेट्रो और अपनी गाड़ी से भी जा सकते हैं। गाड़ी पार्क करने के लिए आपको पार्किंग की सुविधा मिल जाएगी जिसके लिए आपको 50 रुपये देने होंगे। वहीं मेट्रो से पहुंचने के लिए आप गेट नंबर 5 से बाहर निकलें। बस स्टॉप से भी मार्केट बहुत पास है।
कब बंद होती है मार्केटःमार्केट सोमवार के दिन बंद होती है। हालांकि कुछ दुकानें उस दिन भी खुली मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ेंः10 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये Sofa, आपके घर के लिए हो सकते हैं बेस्ट
मूर्तियां खरीदें
घर को सजाने से लेकर पूजा करने तक के लिए हम सभी मूर्तियां खरीदते हैं। लाजपत नगर मार्केट में ऐसी बहुत सारी दुकाने हैं जहां आपको खरीदने के लिए शानदार शोपीस मिल जाएंगे। फिर चाहे आप कोई बुद्धा वाला शोपीस लेना चाहें या कोई इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाला शोपीस।
फ्लावर पॉट
घर को फ्रेश और खूबसूरत बनाने के लिए आप फ्लावर पॉट भी खरीद सकते हैं। लाजपत नजर में एंट्री करते ही एक्सपोर्ट हट नाम के शोरूम के बाद आपको फ्लावर पॉट की दुकान दिख जाएगी। खास बात यह है कि इस दुकान पर असली, आर्टिफिशियल और छोटे-बड़े हर तरह के फ्लावर पॉट मिल जाएंगे।
छोटी-छोटी आइटम्स
खाली टेबल को सजाने और कमरे में लगे कॉर्नर पर कुछ रखने के लिए छोटी-छोटी आइटम खरीदी जाती है जो आपको इस मार्केट से आसानी से मिल जाएगी। पूरी मार्केट में आपको ऐसी कई पटरी मिल जाएगी जहां आप 150 रुपये तक में कुछ छुटपुट सामान खरीद पाएं।
चादर, पर्दे और कवर
खिड़की पर लगने वाले पर्दे और कुशन के कवर के लिए भी लाजपत नगर मार्केट अच्छा विकल्प है। यहां आपको 200 रुपये के अंदर ठीक-ठाक क्वालिटी में आराम से ये सारा सामना मिल जाएगा।
फर्निचर
शीशे, टेबल और चेयर के यूनिक स्टाइल भी आपको इस मार्केट में मिल जाएंगे। कोशिश करें कि आप किसी बड़ी दुकान से ऐसा सामना ना लें क्योंकि वहां आपको ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं छोटी दुकानों में आपको अपने बजट के मुताबिक हर तरा का फर्नीचर मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ेंःघर को अलग लुक देने के लिए ऐसे करें दुपट्टे का इस्तेमाल
आगे से आप भी घर सजाने का सामान सस्ते में खरीदने के लिए लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Shutterstock, Justdial
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों