घर को अलग लुक देने के लिए ऐसे करें दुपट्टे का इस्तेमाल

पुराने दुपट्टे को घर को सजाने और बिल्कुल नया लुक देने के लिए यूज किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कैसे। 

ways to use old dupatta

घर में मौजूद कई चीजें एक समय के बाद पुरानी हो जाती है जिन्हें हम इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं। अगर आप सूट के साथ मिलने वाले दुपट्टे को देखें तो उसके साथ भी कुछ ऐसा ही है। सूट फटने के बाद दुपट्टे का भी इस्तेमाल नहीं हो पाता है।

खासतौर पर ऐसे दुपट्टे जिन्हें दूसरे किसी सूट के साथ पहना नहीं जा सकता है। यही कारण है कि हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घर में रखे हर पुराने दुपट्टे को इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेबल कवर की तरह करें यूज

use dupatta as table cover

पुराने दुपट्टे को आप टेबल के कवर के रूप में भी यूज कर सकते हैं। कुछ दुप्पटे को बनाने के लिए थोड़े मोटे कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है जिसे आप टेबल का साइज देकर कवर के रूप में यूज कर सकते हैं। इससे आपका दुपट्टा भी यूज हो जाएगा और आपको कवर के लिए खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

सजाएं मंदिर

how to decorate temple with dupatta

मंदिर को अलग लुक देने के लिए भी आप पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको मंदिर अंदर से सजाना है तो आप दुपट्टे को काट लें। वहीं आमतौर पर बाहर से सजाने के लिए दुपट्टा अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए 2 से 3 अलग-अलग रंग के दुपट्टे लेकर उन्हें कोंबिनेशन के हिसाब से टांगना है। (घर को ऐसे बनाएं ज्यादा सुंदर)

दुपट्टे की लेस से सजाएं दीवारें

how to decorate wall

घर की कुछ दीवारों को हम बिल्कुल खाली रखना पसंद करते हैं। अगर आप ऐसी दीवार को दुपट्टे की लेस से सजाएं तो वो काफी अच्छी दिख सकती है। आपको बस लेस निकालकर उसे अपने हिसाब से दीवारों पर लगाना है। दीवारों के साथ-साथ किसी टेबल की बाउंड्री आदि को सजाने के लिए भी इस ट्रिक की मदद ली जा सकती है।

मच्छर से बचाएगा पुराना दुपट्टा

घर को सजाने के साथ-साथ घर को सुरक्षित रखने के लिए भी आप पुराने दुपट्टा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालकनी से घर में बच्चे बहुत आसानी से आ जाते हैं जिनसे बचने के लिए आप दुपट्टा लटका सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःपुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप दुपट्टे को घर सजाने के लिए यूज कर सकते हैं। आपकी इस आर्टिकल के बारे में क्या राय है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP