छठ के लिए इस मार्केट से करें कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक की शॉपिंग

त्यौहारों के मौके पर मार्केट भी एकदम सजी रहती है। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक सारा सामान मिलता है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-10-28, 17:11 IST
lajpat nagar market for ladies shopping

दिल्ली की मार्केट्स किसी खजाने से कम नहीं हैं। शायद ही ऐसा कोई सामान हो जो यहां नहीं मिलता है। इसलिए आज भी लोग मार्केट जाकर खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं। सरोजनी और जनपथ के अलावा दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट के भी खूब चर्चे हैं। आप यहां से खूब सारा सामान खरीद सकती हैं।

छठ का त्यौहार बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में यकीनन महिलाओं मे शॉपिंग करना शुरू कर दिया होगा। त्यौहारों की खास बात यह होती है कि इस समय बाजार में नया और अच्छा माल आता है और किफायती दाम में भी मिल जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि लाजपत नगर की मार्केट से आप किन-किन चीजों की खरीदारी कर सकती हैं।

ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लिए है बेस्ट मार्केट

delhi lajpat nagar market for tradition outfits shoppingछठ के खास मौके पर ज्यादातर महिलाएं सूट और साड़ी पहनती हैं। अगर आप इस बार सूट पहनने की सोच रही हैं तो इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। यह कहा जा सकता है कि ट्रेडिशनल वियर के लिए लाजपत नगर से बेहतर दूसरी मार्केट नहीं हो सकती है। इस मार्केट में आपको इतने खूबसूरत सूट और कुर्ते मिलेंगे,जिन्हें देख आप खुद को खरीदने से रोक नहीं पाएंगी।

इस मार्केट की खासियत यह है कि आपको यहां एकदम फ्रेश और लेटेस्ट माल मिलेगा। डेली वियर से लेकर शादी तक के लिए आप इस मार्केट से शॉपिंi कर सकती हैं। यकीन मानिए यहां से खरीदे गए सामान की हर कोई तारीफ करेगा। इसलिए आप बेझिझक इस मार्केट से कपड़े खरीद सकती हैं।

हर तरह की मिलेगी ज्वेलरी

lajpat nagar market for jewellery shoppingसोने से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने के लिए भी यह मार्केट महिलाओं को खूब पसंद आती है। इसलिए आप यहां से जमकर ज्वेलरी खरीद सकती हैं। लाजपत नगर में ऐसी कई शॉप भी हैं जहां से आप ब्राइडल ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं। कोई भी आउटफिट लुक बिना ग्लैम के पूरा नहीं हो सकता है। इसलिए आप चाहें तो मेकअप का सामान भी खरीद सकती हैं। (मधु विहार मार्केट से खरीदें ये सामान)

इसे भी पढ़ें:Kanpur Market: कानपुर की इन मार्केट में मिलती हैं 150 रुपए में सैंडल्स, आप भी करें एक्‍सप्‍लोर

फुटवियर भी मिलते हैं

अगर आपको अपने आउटफिट से मैचिंग फुटवियर खरीदनी है तो आपको लाजपत नगर की मार्केट अच्छी लगेगी। यहां आपको ट्रेडिशनलजुत्ती से लेकर हील्स तक सब कुछ मिलेगा। इसलिए आप इस मार्केट से किफायती दाम में फुटवियर की शॉपिंग कर सकती हैं। (लहंगा के लिए मार्केट)

इसे भी पढ़ें:दिल्ली की नहीं गुरुग्राम की यह मार्केट भी है शॉपिंग के लिए बेस्ट, आप भी करें एक्सप्लोर

यह बातें भी जान लें

  • मार्केट से सही दाम में शॉपिं करना चाहती हैं तो मोलभाव करना आना चाहिए, ताकि आप ज्यादा चीजें खरीद सकें।
  • लाजपत नगर में भी जमकर भीड़ लगती है। इसलिए आपको थोड़ी सी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
  • अपने साथ ज्यादा कैश लेकर जाएं, क्योंकि यहां हर जगह ऑनलाइन पेमेंट नहीं होती है।
  • खाने के लिए भी यहां आपको राम लड्डू से लेकर गोल गप्पे तक बहुत कुछ खाने को मिलेगा।
  • लाजपत नगर मार्केट सोमवार को बंद रहती है। इस दिन केवल कुछ ही दुकानें आपको खुली मिलेंगी।
  • छठ के मौके पर आपको पूजा का भी सामान मिल जाएगा।

कैसे पहुंचें मार्केट?

लाजपत नगर मार्केट जाने के लिए मेट्रो बेस्ट ऑप्शन है। यहां पहुंचने के लिए पिंक लाइन पकड़ें। गेट नंबर पांच से एग्जिट लें। यहां से मार्केट काफी पास है। अन्य गेट से मार्केट दूर पड़ेगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP