लोगों के वार्डरोब में कपड़ों की भरमार होती है खासकर महिलाओं को कपड़े बनाने का बहुत शौक होता है। इसलिए जब भी मार्केट में कुछ नया फैशन आता है, तो महिलाएं खरीदने के लिए काफी उत्सुक रहती हैं। यही वजह है कि महिलाओं के वार्डरोब में साड़ी, लहंगा और सूट की भरमार होती है।
इनमें से कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिसे महिलाएं एक से दो बार ही पहनती हैं और वार्डरोब में ऐसे ही रख देती हैं और रखे-रखे आउटफिट्स का फैशन ट्रेंड खत्म हो जाता है। साथ ही, कुछ सूट इतने हैवी होते हैं कि इन्हें बार-बार पहनना काफी मुश्किल हो जाता है इसलिए महिलाएं सूट के केवल दुपट्टे इस्तेमाल कर लेती हैे।
हालांकि, लगातार इस्तेमाल करने के कारण दुपट्टे फेडेड और पुराने नजर आने लगते हैं। कभी-कभी तो यह कहीं से कट-फट भी जाते हैं। ऐसे में फिर उन दुपट्टों को दोबारा ओढ़ने का मन ही नहीं करता और मजबूरन दुपट्टों को फेंकना पड़ता है। अगर आपके पास भी फटे-पुराने दुपट्टों की भरमार है, तो आप इनका स्मार्टली इस्तेमाल कर कुशन कवर बना सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।
कुशन कवर बनाने से पहले आपको दुपट्टे का चुनाव करना होगा, जिससे आप कुशन कवर बनाना चाहती हैं। इसके साथ ही आप सभी सामग्रियों को इकट्ठा कर लें, जो नीचे बताई गई हैं।
View this post on Instagram
इसे ज़रूर पढ़ें-इन आईडियाज की मदद से पुराने परदों का करें खूबसूरती से इस्तेमाल
इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी साड़ी से भी बनाए जा सकते हैं खूबसूरत कुशन कवर, जानें कैसे
आप अपनी पसंद के हिसाब से कुशर कवर का डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं। ये तरीका अगर आपको पसंद आया है तो हमें फेसबुक कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिदंगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।