परदों का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। यह ना सिर्फ तेज धूप से बचाते हैं, बल्कि होम डेकोर का भी अहम् हिस्सा होते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी आता है कि परदे पुराने नजर आने लगते हैं, जिसके कारण फिर उन्हें इस्तेमाल करने का मन नहीं करता। अधिकतर महिलाएं जब अपने घर का इंटीरियर चेंज करती हैं तो परदों में भी बदलाव अवश्य करती हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उन पुराने परदों का क्या किया जाए। इस स्थिति में बहुत सी महिलाएं उन परदों को या तो तय करके अपने बेड के अंदर रख देती हैं या फिर किसी दूसरे को दे देती हैं। हो सकता है कि अब आपके परदे पुराने हो गए हैं और इसलिए आप घर में उनका इस्तेमाल ना करना चाहती हों, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि वह बेकार हो गए है। अगर आप चाहें तो उन पुराने परदों को कुछ आईडिया की मदद से एक नया आकार दे सकती हैं और दोबारा बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं पुराने परदों का किस तरह करें दोबारा बेहतरीन इस्तेमाल-
बदलें बेड का लुक
अगर आपके परदे पुराने हो गए हैं और आप उन्हें अपनी खिड़की पर इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो ऐसे में आप उसकी मदद से अपने बेड को एक नया आकार दे सकती हैं। बस आप सीलिंग पर एक रॉड लगाएं और परदों को एक Bed canopy के रूप में इस्तेमाल करें। Bed canopy आमतौर पर काफी महंगे होते हैं और इसलिए लोग इसे जल्दी से नहीं खरीद पाते। ऐसे में अगर आपके पास शीयर परदे हैं तो परदों का दोबारा इस्तेमाल का यह एक बेहतरीन आईडिया है। वहीं अगर आपके पास कलरफुल परदे हैं तो ऐसे में आप उन परदों को आपस में जोड़कर अपने बेड के लिए बेडशीट व कुशन कवर तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:पुराने फर्नीचर को फेंकने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल
बनाएं टेबल रनर
अगर डाइनिंग टेबल पर table runner रखे जाएं तो इसे होम डेकोर में चार-चांद लग जाते हैं। वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह के table runnerआसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप घर के परदों को बदल रही हैं तो उन्हें टेबल रनर के रूप में जरूर इस्तेमाल करें। आमतौर पर परदे कई प्रिंट्स व कलर में होते हैं और उनकी थिकनेस भी टेबल रनर जितनी ही होती है। इसलिए आप उन्हें बतौर टेबल रनर आसानी से यूज कर सकती हैं।
एप्रिन के रूप में इस्तेमाल
पुराने परदों का एप्रिन के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप पहले एक परदा लें और एप्रिन के आकार में काट लें। अब इसे कोनों से स्टिच कर लें। इसके बाद आप बचे हुए एप्रिन के कपड़े से तीन स्ट्रिप काटें। इसके बाद आप दो स्ट्रिप को कमर की तरफ से दोनों साइड से स्टिच करें और एक बची हुई स्ट्रिप से आप गले का डिजाइन बनाएं। बस आपका एप्रिन बनकर तैयार है।
इसे भी पढ़ें:अखबार पुराना हुआ है बेकार नहीं, कई तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल
बनाएं डेकोरेटिव माला
घर सजाने के लिए गारलैंड का इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया है। ऐसे में आप पुराने परदों की मदद से फैब्रिक गारलैंड यानी माला आसानी से बनाई जा सकती हैं। इसके लिए आप पहले परदों को पहले त्रिकोणाकार या हार्टशेप में काटें। इसके बाद आप इसी तरह से एक ही शेप के कई तरह के पीसेज काट लें और कार्नर से स्टिच करें। इसके बाद आप उन्हें एक धागे में बांधकर घर में लटकाएं। इसके अलावा आप स्टफ गारलैंड भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप एक ही साइज के दो पीसेज लेकर उसमें फॉम भरें और स्टिच करें। इस तरह कई पीस बनाएं आखिरी में सभी को आपस में सुई धागे की मदद से जोड़ें और घर में सजाएं। (इसे भी पढ़ें:छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों