मानसून ने पूरे देश में दस्तक दे दी है। ऐसे में बिजली गिरने की समस्या काफी आम है। बादल के गरजने और आंधी के साथ तेज बारिश होने के कारण पेड़-पौधे और बड़ी इमारतों के गिरने की आशंका बनी रहती है। भारी बरसात के कारण बाढ़ और बिल्डिंग गिरने के कारण हर साल लोगों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है। जान-माल का नुकसान होता है। बारिश जहां एक तरफ गर्मी से राहत देती है, तो वहीं तमाम प्रकार की समस्याओं को जन्म देती है। अक्सर लोग बारिश का सुहाना मौसम देखते ही भीगने और मस्ती करने निकलते हैं। अगर आप भी ऐसे हैं तो इन चीजों का खास ध्यान दें।
अक्सर छोटे बच्चे खेलते-खेलते घर के बाहर लगे खम्भे को पकड़कर खड़े हो जाते हैं, तो इस बात का खास ख्याल कि विद्युत से जुड़ी चीजों से बच्चे और बड़े सभी दूर रहें। वज्रपात होने की स्थिति में खिड़कियां, दरवाजे बंद रखें। खुले हुए खिड़की, दरवाजे या मेटल के पाइप इत्यादि के पास भूलकर भी खड़े नहीं रहें। खिड़कियों, दरवाजों, बरामदों और कंक्रीट से बचें। भूकंप या फिर वज्रपात की स्थिति में कंक्रीट के फर्श पर न लेटें। बिजली किसी भी धातु के तारों या कंक्रीट की फर्श और दीवारों में सलाखों के माध्यम से जमीन तक जाती है, जिसकी कारण इनके धसने की खतरा ज्यादा रहता है।
इसे भी पढ़ें- बरसात के मौसम में बढ़ जाता है करंट लगने का खतरा, इन बातों का रखें खास ध्यान
वज्रपात होने की स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के पावर प्लग निकाल देना चाहिए ताकि मुख्य पावर सप्लाई से बिजली का प्रवाह नहीं हो पाए। पावर सप्लाई वाले बड़े प्वाइंट और जनरेटर के पास बिना काम के न खड़े हो। इस दौरान अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, गेम सिस्टम, वॉशर, ड्रायर, स्टोव, या इलेक्ट्रिकल आउटलेट से जुड़ी किसी भी सामान का पॉवर प्लग लगाकर इस्तेमाल न करें।
वज्रपात होने की स्तिथि में जमीन पर कभी भी सीधे नहीं लेटे। इस स्थिति में दोनों पैरों को जोड़कर और सिर को झुकाकर अपने शरीर को बहुत छोटी जगह में सिकोड़ लें ताकि बिजली गिरने की स्थिति में आप कम प्रभावित हों। वहीं अगर आप सीधा लेटते हैं तो बिजली आपकी पूरी बॉडी को प्रभावित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- लकड़ी के दरवाजे को बारिश के पानी से कैसे बचाएं?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।