बरसात के मौसम में बढ़ जाता है करंट लगने का खतरा, इन बातों का रखें खास ध्यान

बरसात के मौसम में करंट का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा न हो इसके लिए पहले से सजग होना जरूरी है। चलिए जानते हैं इससे बचने के उपाय

 
How can I protect myself from electricity

भीषण गर्मी के बाद मानसून का आगमन हो चुका है। अधिक तापमान के कारण इस दौरान कई भयंकर ब्लास्ट से जुड़ी खबरों के बारे में सुनने को मिला था। बारिश का मौसम आने के बाद कई बार लोग यह सोचते हैं कि अब ब्लास्ट या फिर करंट का खतरा कम हो गया है। लेकिन आपको बता दें कि बारिश के मौसम खास ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे को दावत दे सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप करंट से बच सकती हैं।

मानसून के मौसम में करंट से बचने के लिए क्या करें

Fire safety tips during monsoon

बारिश होने के कारण अक्सर घरों की दीवारों पर नमी आ जाती है। कई बार ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं कि बिजली अर्थिंग की वजह कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है। ऐसी कोई भी स्थिति पैदा न हो इसके लिए बिजली से जुड़े काम करते हैं हाथ और पैर को सुखाकर बोर्ड को टच करें।

कटे हुए तार को तुरंत कराएं रिपेयर

कई बार वायर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण हम घर पर ही उसे कट करके टेप लपेट देते हैं। अगर आपके घर पर ऐसा कोई तार है, तो इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर सही करवाएं। बता दें कि बारिश के मौसम में करंट फैलने का सबसे बड़ा कारण अर्थिंग का सही न होना होता है। इसलिए इसका उचित इंतजाम करवाएं।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का करें सही से उपयोग

safety tips during rainy season

हम सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान को कभी भी कैसे भी इस्तेमाल करने लगते हैं। करंट से बचने के लिए हमेशा सूखे चप्पल पहन का बिजली के उपकरण को टच करें। अगर किसी प्लग को स्विच बोर्ड में लगा रहे हैं तो ध्यान दें कि हाथ गिला न हो। बाथरूम में नहाते वक्त स्विच बोर्ड व बटन को न छुएं।

तीन वाले प्लग में अगर आप दो पिन वाला प्लग लगा रहे हैं तो माचिस की तीली का उपयोग न करें। इसके अलावा छिले हुए तार का इस्तेमाल करने के बजाय उसमें प्लास्टिक प्लग लगवाएं। नॉर्मल टेप की मदद से कभी भी किसी तार को न चिपकाएं।

इसे भी पढ़ें- बिजली के स्विच बोर्ड सफेद रंग के ही क्यों होते हैं? बहुत कम लोग जानते हैं वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करेंImage credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP