लकड़ी के दरवाजे को बारिश के पानी से कैसे बचाएं?

बारिश के मौसम में नमी के कारण दीवारों, छत और लकड़ी के दरवाजे से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो जाती है। खासतौर पर लकड़ी के दरवाजे पानी की वजह से सड़ने और जल्दी खराब होने लगते हैं।

 
How to stop rain on front door

लकड़ी का दरवाजा हम सभी अपने घर में लगवाना पसंद करते हैं। ये ना सिर्फ देखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि घर की सुंदरता में भी चार-चांद लगाते हैं। लकड़ी के दरवाजे को लोग अपने हिसाब से डिजाइन करवा सकते हैं। हालांकि बाकी दरवाजों की अपेक्षा इन को अतिरिक्त रखरखाव की जरूरत होती है। समय के साथ ढीले पड़ने के अलावा, इन्हें पानी में दूर रखने की आवश्यकता होती है। पानी के संपर्क में आने की वजह से डोर फूलने और टेढ़ा होने लगते हैं, जिसकी कारण इन्हें खोलने बंद करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

मानसून में लकड़ी के दरवाजे को बचाने के तरीके (How To Protect Wooden Door During Monsoon)

बरसात के मौसम में अक्सर लकड़ी से बने सामान के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उनकी खास-देखभाल करने की जरूरत होती है।

दरवाजे को पेंट या वार्निश करें

How to safe door during rain

लकड़ी के दरवाजे को लंबे समय तक टिकाऊ रखने के लिए, सबसे पहले प्राइम की मदद से पेंट करें। अब अंडर कोटिंग कर उस पर अपना मनपसंद रंग भी कर सकते हैं। यह दरवाजे को मौसम रोधी और सीलन से बचाव करता है। लकड़ी को नमी से बचाने के लिए वाटरप्रूफ सीलेंट या वार्निश का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें-एल्युमिनियम के दरवाजे की सफाई के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

दरवाजे पर छतरी या शामियाना लगाएं

Monsoon Safety tips For Door

बरसात के मौसम में तेज आंधी और पानी के लगातार गिरने की वजह से दीवार से सीधा पानी मुख्य द्वार पर लगे दरवाजे पर गिरने लगता है। ऐसे में दरवाजे के ऊपर छतरी या शामियाना लगाएं। इसे इस प्रकार से लगाएं जिससे पानी गेट से दूरी पर गिरें।

डोर स्वीप का उपयोग करें

बारिश के मौसम में दरवाजे को बाहर की तरफ खोलने पर पानी उसपर सीधा गिरता है। इसके साथ ही फर्श पर पड़ा पानी दरवाजे को नीचे के हिस्से में रिसता है। नमी से बचाने के लिए दरवाजे पर डोर स्वीप एक रबर या विनाइल का टुकड़ा लगाएं। यह दरवाजे के नीचे पानी को रिसने से रोकता है।

दरारों को करें सही

Fix Crack Wooden door

पानी को प्रवेश करने से रोकने के लिए दरवाजे के चारों ओर किसी भी अंतराल या दरार को बंद कर दें। इसके अलावा आप दरवाजे पर रेन गार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दरवाजे को सूखा रखने के लिए उस पर फिट बैठता है। दरवाजे का नियमित रूप से रख-रखाव करें।

इसे भी पढ़ें- सड़ गया है बाथरूम का दरवाजा तो बदलें नहीं, ऐसे करें घर पर ही ठीक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP