इन 2 उपायों से मिट जाएगा घर से खटमलों का नामोनिशान

घर में हो गए हैं ढेर सारे खटमल, तो घरेलू नुस्‍खों से इन्‍हें भगाएं। आसान और असरदार नुस्‍खे जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल।

what causes bed bugs tips

अगर घर की साफ-सफाई में थोड़ी सी चूक अपके घर में किटाणुओं और कीड़े-मकौड़ों को न्‍यौता दे डालती है। खासतौर पर कुछ कीड़े-मकौड़े तो इतने हानिकारक होते हैं कि घर के सामान के साथ-साथ आपकी सेहत और शरीर को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

ऐसा ही एक कीट है खटमल। आमतौर पर खटमल हमेशा उस स्‍थान पर होते हैं, जहां धूप नहीं होती है। यह लकड़ी के बेड और फोम या रूई वाले गद्दे में रहना पसंद करते हैं।

ऐसे में दिनभर की थकावट के बाद, जब आप बिस्‍तर में आराम फरमाने पहुंचते हैं तब आपको खटमलों से जंग लड़नी पड़ती है। खटमल के काटने से रातों की नींद तक उड़ जाती है और शरीर पर चकत्‍ते पड़ जाते हैं, जो बहुत ही कष्‍टकारी होते हैं।

खटमलों से निजात पाने के ढेरों उपाय हैं, मगर आज हम आपको ऐसे 2 उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्‍हें अपना कर आप चुटकियों में खटमलों से छुटकारा पा सकेंगी।

इसे जरूर पढ़ें- उपयोग करें ये घरेलू नुस्‍खे, बिस्तर में छिपे खटमल आसानी से भाग जाएंगे

what kills bed bugs aka khatmal instantly

खटमल भगाने के लिए सिरके का उपाय

1) सामग्री

  • 1/2 कप सिरका
  • 1 बड़ा चम्‍मच बेकिंग सोडा

विधि

सिरके और बेकिंग सोडा को मिक्‍स करके घोल तैयार करें और उसे एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें। अब आप इस मिश्रण का उस स्‍थान पर छिड़काव करें जहां पर खटमल मौजूद हों। मिश्रण का छिड़काव करने के मात्र 10 मिनट बाद ही आपको खटमल(खटमल के काटने से स्किन प्रॉब्लम ) मरे हुए मिलेंगे।

इस बात का ध्‍यान रखें कि कई बार इस मिश्रण से खटमल मरते नहीं हैं बल्कि कुछ क्षण के लिए बेहोश हो जाते हैं और फिर दोबारा से उस स्‍थान पर रेंगते हुए नजर आते हैं। इसलिए जैसे ही आपको खटमल क्रियाहीन नजर आएं आप उन्‍हें वहां से रिमूव कर दें।

2) सामग्री

  • 1/2 कप सिरका
  • 1/2 कप पानी
  • 10 ड्रॉप नीम ऑयल

विधि

सिरका, पानी और नीम के तेल को मिक्‍स करें और एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें। आप नीम के तेल की जगह नीम की पत्तियों का पानी भी तैयार करके इस नुस्‍खे में प्रयोग कर सकती हैं। फिर इस मिश्रण को दिन में 2 से 3 बार उस स्‍थान पर छिड़कें जहां पर आपको खटमल नजा आ रहे हैं। ऐसा करने पर आपको दूसरे ही दिन खटमल आपको वहां से गायब नजर आएंगे।

आपको इस मिश्रण का छिड़काव नियमित दिन में 2 से 3 बार करना है, जिससे आप घर से खटमलों का खत्‍मा करने में सफल हो पाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- बिस्‍तर में छिपे खटमल से इन घरेलू नुस्‍खों से छुटकारा पाएं

khatmal killer remedies

खटमल भगाने के लिए दालचीनी का उपाय

1)सामग्री

  • 2 कप पानी
  • 2 बड़े टुकड़े दालचीनी
  • 1 टुकड़ा अदरक
  • 2 लौंग
  • 2 लाल मिर्च

विधि

सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी डालें और फिर इसमें दालचीनी, अदरक, लौंग और लाल मिर्च डाल कर तब तक पानी को उबालें, जब तक पानी एक कप ही रह जाए। अब इस पानी को एक स्‍प्रे बॉटल में भरकर रखें और फिर उसका प्रयोग आप खटमल भगाने के लिए कर सकती हैं।(घर में खटमल होना)

2) सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच दालचीनी
  • 1 बड़ा चम्‍मच नीम का पाउडर

विधि

नीम की पत्तियों को सुखा लें और दालचीनी को पीस कर उसका पाउडर बना लें। दोनों पाउडर को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें और फिर इसे उस स्‍थान पर डाल दें, जहां पर आपको खटमल नजर आ रहे हैं। ऐसा करने से खटमल उस स्‍थान से भाग जाएंगे।

नोट- ऊपर बताए गए सारे उपायों को आप आजमा सकती हैं, मगर हफ्ते में एक दिन उस सामान को धूप जरूर दिखाएं जिसमें खटमल हो गए हैं।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत अधिक पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP