उपयोग करें ये घरेलू नुस्‍खे, बिस्तर में छिपे खटमल आसानी से भाग जाएंगे

अगर आप गद्दों में खटमल होने से परेशान हैं तो यहां बताए गए घरेलू नुस्खे आपको इस समस्या में काफी हद तक हेप्ल कर सकते हैं।

know how to get rid of bed bugs in hindi

भारतीय मौसम कुछ ऐसा होता है कि यहां कई तरह के कीड़े-मकोड़े घरों में लगने लगते हैं। इन्हीं में से एक है खटमल। खटमल बेड में इस कदर छिपे होते हैं कि कई लोगों को दिखाई भी नहीं देते हैं। यह ह्यूमन बॉडी से पोषण भी ग्रहण करते रहते हैं। कई बार खटमल के काटने से शरीर पर निशान भी पड़ जाते हैं और कई बार स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

ऐसे में आपके बेड रूम में या फिर सोफा सेट में कुछ अधिक ही खटमल हो गए हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से खटमल की समस्या को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

नीम का ऑयल करें इस्तेमाल

how to get rid of bed bugs with neem oils inside

नीम का तेल एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप बेड, सोफा सेट आदि कई जगहों से खटमल को चंद मिनटों में भगा सकते हैं। इसकी तेज महक के आगे खटमल रुकने का नाम भी नहीं लेते हैं। खटमल के अलावा अगर अन्य कोई कीड़ा भी बेड या सोफा के अंदर घुस जाता है तो वो भी चंद मिनटों में भाग जाएगा। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में 1 चम्मच नीम का तेल निकाल लीजिए।
  • अब इसमें कॉटन को अच्छे से भिगोकर बेड के लगभग सभी हिस्सों में लगा दें।
  • आप चाहें तो कॉटन बॉल को भिगोकर बेड के नीचे भी रख सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया को सप्ताह में लगभग 2 दिन ज़रूर करें।
  • नोट: आप चाहें तो नीम के तेल की जगह नीम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लैवेंडर ऑयल कर करें उपयोग

how to get rid of bed bugs home remedy isnide

नीम के तेल के साथ-साथ लैवेंडर का तेल भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है बेड से खटमल को दूर भगाने के लिए। लैवेंडर की सुगंध से खटमल बेड के आसपास भी नहीं भटकेंगे। इसके इस्तेमाल से घर में लगने वाले अन्य कीड़ों को भी आप दूर भगा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • बेड से खटमल को दूर करने के लिए लैवेंडर ऑयल में कॉटन को अच्छे से भिगो लें।
  • अब कॉटन को बेड के नीचे रखकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद खटमल अपने आप भाग जाएंगे।
  • नोट:- आप एक चम्मच लैवेंडर ऑयल और एक कप पानी का मिश्रण तैयार करके भी बेड और उसके नीचे छिड़काव कर सकते हैं।

पुदीना का ऑयल है कारगर

easy way to get rid of bed bugs inside

पुदीना का तेल एक ऐसा तेल है जिकसी मदद से आप छोटे से लेकर बड़े कीड़े को आसानी से भगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से लिविंग रूम, बेड रूम, किचन या फिर कार की सीट से भी आप आसानी से खटमल को भगा सकते हैं। इसकी तेज दुर्गंध से खटमल जल्दी ही भाग जाएंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले एक कप पानी में एक चम्मच नीम के तेल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर बेड और आसपास की जगहों पर छिड़काव कर दें।
  • इससे खटमल तुरंत भाग जाएंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बेड पर एसेंशियल ऑयल का छिड़काव करने के बाद बेड को कुछ देर के लिए धूप से ज़रूर रखें।
  • बेड की फर्नीचर पर भी छिड़काव करने के बाद कुछ देर धूप में रखने की कोशिश करें।
  • मानसून आने वाला है। ऐसे में इससे पहले बेड में खटमल न लगे इसके लिए अच्छे से बेड की सफाई कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks,freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP