बेड बॉक्स के अंदर की सफाई के लिए आप भी अपनाएं ये टिप्स

बेड बॉक्स की सफाई करने में परेशानी होती है, तो आप इस टिप्स का सहारा लेकर आसानी से कर सकती हैं।

 

ways to clean bed box easy tips tricks

बेड रूम में मौजूद लगभग हर चीज की सफाई पर महिलाएं खूब ध्यान देती हैं। खिड़की, दरवाजे, टेबल आदि चीजों के अलावा बेड की सफाई भी महिलाएं नियमित समय पर करती रहती हैं, लेकिन एक चीज की सफाई लगभग हर महिला करना भूल जाती हैं या फिर आलस के चलते नहीं करती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बेड बॉक्स की। आजकल बेड में बॉक्स रखना लगभग हर महिला पसंद करती हैं, क्योंकि बहुत चीजें इसके अंदर आसानी से आ जाती हैं। ऐसे में बॉक्स में रखें सामान को आप ख़राब नहीं होने देना चाहती हैं, तो आपको भी नियमित समय पर बेड बॉक्स की सफाई करते रहना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से कुछ ही मिनटों में बेड बॉक्स की सफाई कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

how to clean bed box easy tips tricks inside

बेड बॉक्स की सफाई करना एक टास्क की तरह है। इसलिए इसकी सफाई के लिए आपको एक-एक करके सभी सामानों को पहले बाहर निकालना होगा। बॉक्स में रखें सभी सामान को निकालने के बाद आप धूप में या कमरे के बाहर सामानों को रख दें। इसके अलावा रूम में मौजूद सभी सामानों को अच्छे से ढक दें या रूम से बाहर निकाल लें। बॉक्स और रूम से सामान को बाहर निकालने के बाद एक बार झाड़ू से बॉक्स की सफाई अच्छे से कर लें।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

how to clean bed box easy tips inside

जी हां, बॉक्स की सफाई के लिए बेकिंग सोडा एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। इससे साफ करने के बाद बॉक्स के अंदर दीमक भी नहीं लगती है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से बॉक्स में मौजूद खटमल भी आसानी से भाग जाते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा को एक लीटर पानी में डालकर घोल तैयार कर लें। घोल तैयार करने के बाद किसी फ्रेश कपड़े को भिगोकर अच्छे से निचोड़ लें और एक-एक करके सभी हिस्सों की सफाई अच्छे से कर लें। इसी तरह आप एक से दो बार घोल में कपड़े को घोल में भिगोकर अच्छे से बॉक्स की सफाई कर लीजिए।

सफाई करने के बाद क्या करें?

how to clean bed box easy tips tricks inside

बॉक्स की सफाई करने के बाद भी आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। ऐसा नहीं कि साफ किया और तुरंत उसके अंदर सामान रखने लग गए। ऐसे में आप जब सफाई कर लें तो सबसे पहले एक से दो घंटे के लिए फैन को ऑन करके छोड़ दीजिए। इससे बॉक्स में अंदर मौजूद नमी दूर हो जाएगी। अगर बॉक्स में नमी मौजूद है और आप सामान रख रही हैं, तो सामान कभी भी ख़राब हो सकते हैं। इसलिए सफाई करने के बाद बॉक्स को सुखने के लिए कुछ देर के लिए खुला ज़रूर रहने दें।(बेड बॉक्स के अंदर भूलकर भी न रखें ये 7 चीज़ें)

इसे भी पढ़ें:घर का काम खत्म करने में नहीं लगेगा वक्त, अगर इन हैक्स का लेंगी सहारा

लकड़ी या लोहे के बॉक्स की सफाई

clean bed box easy tips tricks

इन दोनों ही चीजों से निर्मित बेड बॉक्स की सफाई के लिए आपको विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। लकड़ी से निर्मित बेड और बॉक्स की सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा के साथ-साथ सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा लोहे से तैयार बेड बॉक्स की सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। सफाई करने के बाद हवा या धूप में कुछ देर रखने के बाद ही सामानों को अंदर रखने की कोशिश करें। इसके अलावा आप बॉक्स के अंदर नेप्थलीन बॉल्स भी रख सकती हैं, इससे दीमक या कीड़े लगने की परेशानी कम हो सकती है।

यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@imimg.com,alicdn.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP