खटमल या बेड बग ऐसे छोटे कीड़े होते हैं जो किसी को भी काटकर उनका खून चूसते हैं। ये आमतौर पर नमी वाली जगहों में बहुत ही आसानी से पनपने लगते हैं। खासतौर पर आपके बिस्तर, फर्नीचर, कालीन, कपड़ों और अन्य सामानों के भीतर यदि नमी है तो ये रह सकते हैं। ये कीड़े रात में सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं और कई बार सोते समय काटकर त्वचा को नुकसान पहुंचाते है।
भले ही खटमल का काटना खतरनाक न हो लेकिन ये त्वचा में रेडनेस, खुजली और पैचेज़ जैसी समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। कुछ मामलों में खटमल का काटना त्वचा की एलर्जी का कारण भी बनता है। यदि आपके घर में खटमल हैं तो उनसे किसी भी तरह छुटकारा पाना तो जरूरी है ही। साथ ही यदि ये काट लें तो त्वचा की समस्याओं से बचना भी जरूरी है। आपके घर में खटमल रहते हैं, तो उनसे छुटकारा पाना महत्वपूर्ण है। आइए जानें कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जिससे खटमल के काटने से त्वचा में होने वाली समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:बस इन छोटी-छोटी बातों का रखें ख्याल, सी-सेक्शन में बाद टांके पकने की नहीं होगी समस्या
ज्यादातर मामलों में, खटमल के काटने के एक से दो सप्ताह के भीतर त्वचा की समस्याएं ठीक हो जाती हैं। लेकिन इससे तुरंत राहत पाने के लिए आप यहां बताए तरीके आजमा सकते हैं
खटमल के काटने से त्वचा में होने वाली समस्याएं आम हैं। लेकिन इन समस्याओं से कुछ घरेलू नुस्खों से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानें उन नुस्खों के बारे में -
बेकिंग सोडा और पानी की बराबर मात्रा लें और इसका पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से की त्वचा पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगाए रखें और 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें या फिर कॉटन से अच्छी तरह से साफ़ कर दें। इस नुस्खे से कुछ ही मिनटों में खुजली ठीक हो जाएगी और जलन भी कम होने लगेगी।
जब भी बेडबग या किसी भी कीड़े के काटने के इलाज की बात आती है तो कैलामाइन लोशन एक आदर्श नुस्खा होता है। यह खुजली से राहत देता है और स्किन के पैचेज़ को सुखाने और त्वचा की रक्षा करने में भी मदद करता है। इसलिए प्रभावित स्थान पर कैलेमाइन लोशन अच्छी तरह से लगाएं और इसे कुछ देर के लिए त्वचा पर लगा रहने दें जिससे ये अपना असर दिखा सके।
इसे जरूर पढ़ें:गर्मी की वजह से पैरों में होती है खुजली तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
टूथपेस्ट में मौजूद मेन्थॉल एक अच्छा एंटी-खुजली उपाय है। जलन और खुजली को कम करने के लिए काटने वाले स्थान पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं और इसे कम से कम 15 मिनट तक लगाए रखें। 15 मिनट बाद इसे पानी से अच्छी तरह से साफ़ करें।
एलोवेरा कीड़े के काटने के खिलाफ अच्छा काम करता है। एलोवेरा में मौजूद सक्रिय पदार्थ और अमीनो एसिड आपको काटने से होने वाली खुजली और जलन से राहत दिलाने में मदद करते हैं। खटमल के काटने पर प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल अप्लाई करें और इसे त्वचा पर लगाए रखें।
नींबू के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यह एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करते हैं। नींबू का रस लाल चकत्ते को कम करने और सूजन को शांत करने के साथ-साथ शुष्क चकत्ते और खुजली से राहत पाने में मदद करता है। प्रभावित स्थान पर नींबू का रस लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से धो लें। नींबू से आपकी त्वचा में ज्यादा जलन भी हो सकती है इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें।
उपर्युक्त सभी नुस्खे खटमल के काटने से त्वचा में होने वाली समस्याओं को दूर करने के कारगर उपायों में से हैं। आप भी ये नुस्खे आजमा सकती हैं लेकिन इन्हें त्वचा पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें या विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।