नेल कटर में क्यों लगे होते हैं 2 चाकू? शायद आप भी नहीं जानते होंगे इसका सही इस्तेमाल

what is the use of 2 knives in nail cutter: आपने नेल कटर तो जरूर यूज किया होगा, लेकिन क्या आप इसमें मौजूद 2 चाकूओं के इस्तेमाल के बारे में जानते हैं। ज्यादातर लोगों के नेट कटर में लगे चाकूओं के इस्तेमाल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आइए जानें, नेल कटर में चाकू क्यों होते हैं? नेल कटर में 2 चाकूओं का क्या काम होता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-25, 17:33 IST
what is the use of 2 knives in nail cutter
Why is there a knife in a nail cutter:पर्सनल केयर और हाइजीन बहुत ही जरूरी है। अगर आपके नाखून साफ ना हो, तो इससे सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में नाखून काटने के लिए अपने साथ एक छोटा सा नेट कटर, तो रखना ही चाहिए। आजकल हर कोई अपनी जेब या बैग में नेल कटल रखता है। पहले से समय में नाखून काटने के लिए ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब बाजार में कई तरह के नेल कटर मिलने लगे हैं। नेल कटर से नाखून काटना काफी आसान होता है। आजकल बाजार में मिलने वाले इन नेल कटर्स को आप आसानी से कैरी भी कर सकते हैं।

बाजार में मिलने वाले नेल कटर को अगर आपने गौर से देखा है, तो आपको पता होगा, उसमें नाखून काटने वाले हिस्से के साथ-साथ 2 यूनिक से चाकू भी लगे होते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये चाकू किस काम आते हैं? अगर आप नेल क्लिपर में लगे चाकूओं के इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते, तो इसके यूज के बारे में जानकर आप पक्का शॉक होने वाले हैं। आइए जानें, नेल क्लिपर में लगे चाकू किस काम आते हैं?

यह भी देखें-बेकार नहीं बड़े काम का है नेल कटर के नीचे बना छोटा छेद? अधिकतर लोग नहीं जानते ये फैक्ट

जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं इस्तेमाल

Can be used as per need

नेल कटर में लगे चाकूओं का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। ऐसे तो इसे कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल आप किसी चीज को काटने के लिए कर सकते हैं। ये साइज में काफी छोटे होते हैं, तो इसे किसी भी जगह कैरी करना भी काफी आसान हो जाता है।

ड्रिलिंग करने में आता है काम

अगर आप कोई छोटा-मोटा ड्रिलिंग का काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आप नेट कटर के चाकूओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको इसका सही इस्तेमाल पता होना चाहिए। इसकी मदद से आप किसी जगह पर लगी कील को भी उखाड़ सकते हैं। इसकी शेप को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बोतलों के ढक्कन खोलें

open bottle caps

अक्सर कांच की बोतलों पर लगे सील वाले ढक्कन खोलना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप घर से बाहर हैं, तो आपके पास कोई ऐसी चीज नहीं होती, जिससे आप ढक्कन खोल सकें। ऐसे में नेट कटर में लगे ये चाकू बोतलों के ढक्कन खोलने के काम आ सकते हैं।

कटिंग के लिए कर सकते हैं यूज

अगर आप बाहर हैं और आप कुछ फल काटकर खाना चाहते हैं या किसी चीज को कट करना चाहते हैं, तो भी आप इस नेल कटर में लगे चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका काम आसान हो जाएगा।

नाखूनों की गंदगी साफ होगी

dirt from nails will be cleaned

इसके अलावा कर्व शेप वाले चाकू का इस्तेमाल आप नाखूनों के अंदर फंसी गंदगी को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इसे आप अपनी ट्रिप पर ले जा सकते हैं। इस दौरान ये आपके कई काम आसान कर देगा।

यह भी देखें-मच्छर कॉइल लगाने से लेकर नट बोल्ट खोलने तक, नेल कटर के ये अनोखे इस्तेमाल कर देंगे हैरान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP