मच्छर कॉइल लगाने से लेकर नट बोल्ट खोलने तक, नेल कटर के ये अनोखे इस्तेमाल कर देंगे हैरान

Nail Cutter Hacks: अगर हम आपसे कहें कि आप नेल कटर का इस्तेमाल न केवल नाखून काटने के लिए बल्कि घर के कई कामों को आसान बनाने के लिए कर सकती हैं, तो शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं घरेलू कामों में इस्तेमाल।
nail cutter amazing use

हैलो भाई क्या आपको पता है कि आप नेल कटर का इस्तेमाल घरेलू कामों के लिए भी कर सकती हैं, तो शायद आप यह जानकर कहें कि ऐसा थोड़े ही। आपको बता दें, कि यह सच है। आमतौर पर हम सभी नेल कटर का उपयोग केवल नाखून काटने के लिए करते हैं। लेकिन आप चाहें, तो इसका यूज छोटे-मोटे नट-बोल्ट को खोलने के लिए कर सकती हैं। दरअसल, नेल कटर एक बहुउपयोगी टूल है, जो न सिर्फ नेल्स को कुतराने तक सीमित है बल्कि इसके छोटा आकार आपके कई मेहनत भरे काम को आसान बना सकता है। इस लेख में आज हम आपको नेल कटर के कुछ ऐसे यूनिक यूज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप चौंक जाएंगी।

नेल कटर को घरेलू काम के लिए इस्तेमाल करना आसान

तार छीलने में कर सकती हैं इस्तेमाल

nail cutter life hacks

तार छीलने के लिए हम सभी प्लास का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके पास प्लास न हो तो आप क्या करेंगे। हालांकि प्लास होने पर आमतौर पर लोग दांत या तार को गर्म कर किसी पकड़े से खींचकर उसे छीलते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि आप इसे नेल कटर की मदद से छील सकती हैं। इसके लिए नेल कटर के ऊपर लगे कवर को हटा दें। इसके बाद नेल काटने वाले हिस्से को तार के किनारे पर लगाकर खींचे। इस तरह से आप आसानी से तार को छील सकती हैं।

मच्छर कॉइल लगाने के लिए बनाएं स्टैंड

क्या मच्छर कॉइल लगाने वाले स्टैंड खो गया है। अगर हां, तो परेशान होने के बजाय आप नेल कटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, नेल कटर का। इसके लिए सबसे पहले नेल कटर लें। अब इसके अंदर मौजूद सभी पार्ट को निकालकर उसे फर्श पर लिटा दें। अब इसमें मच्छर कॉइल फंसाएं।

इसे भी पढ़ें-Reuse Idea: कोल्ड ड्रिंक की बोतल को बेकार समझकर फेकें नहीं, ऐसे बनाएं खूबसूरत प्लांटर

नट बोल्ट खोलने के लिए करें इस्तेमाल

स्विच बोर्ड पर लगे नट बोल्ट को खोलने के लिए आप नेल कटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासकर जब आपके पास सही औजार न हो। इसके लिए नेल कटर के अंदर मौजूद नुकीले वाले हिस्से को निकालकर उसकी मदद से नट बोल्ट खोल सकती हैं। इसके अलावा आप बड़े पैकिंग बॉक्स को खोलने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

तार को फोल्ड करने के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल

everyday uses for nail cutter

एल्युमिनियम के तार को मोड़ने के लिए आप नेल कटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नेल कटर के होल में तार के किनारे को फंसाकर घुमाएं। इसके अलावा आप कोल्ड ड्रिंक खोलने के लिए नेल कटर के नुकीले हिस्से का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-पुराने मेकअप कंटेनर को इन तरीकों से किया जा सकता है रियूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP