जानिए क्या है PM- WANI Wifi Scheme? सफर के दौरान यात्री ऐसे उठा सकते हैं इसका फायदा

प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (WANI) योजना से इंटरनेट की पहुंच बढ़ सकती है। इससे ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ सकती है और डिजिटल विभाजन कम हो सकता है।

 
what purpose of pm wani wifi scheme for traveller

प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (WANI) यानी PM-WANI एक फ्रेमवर्क है। इसका मकसद सार्वजनिक वाई-फाई ब्रॉडबैंड के जरिए इंटरनेट की पहुंच बढ़ाना है। इससे ग्रामीण इलाकों में डिजिटल विभाजन कम हो सकता है और वंचित वर्ग को किफायती इंटरनेट मिल सकता है। साथ ही, इससे छोटे और मध्यम स्तर के इलाकों में रोजगार पैदा हो सकता है।

PM-WANI से जुड़ी कुछ खास बातें

  • यह फ्रेमवर्क उन ऐप प्रोवाइडर्स को भी प्रोत्साहित करता है, जो यूजर को रजिस्टर करने और वेरिफाई करने के लिए सेवाएं देंगे।
  • इससे सार्वजनिक वाई-फाई ब्रॉडबैंड की गुणवत्ता और यूजर का अनुभव बेहतर हो सकता है।
  • इससे छोटे और सूक्ष्म उद्यमियों को रोजगार पा सकते हैं और आय का नया जरिया मिल सकता है।
  • इससे दूरसंचार और इंटरनेट सेवा प्रोवाइडर को बैंडविड्थ बेचने से भी फायदा होगा।
  • इससे इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से सकल घरेलू उत्पाद में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
  • इससे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिल सकता है।
what is the purpose of pm wani wifi scheme for traveller ()

हालांकि, PM-WANI योजना से जुड़े कुछ मुद्दे भी हैं, जैसे कि डेटा सुरक्षा और इतनी बड़ी अवसंरचना की स्थापना करना।

ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ सकती है

प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (वाणी) योजना से इंटरनेट की पहुंच बढ़ सकती है। इससे ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ सकती है और डिजिटल विभाजन कम हो सकता है। इससे छोटे और मध्यम स्तर के इलाकों में रोजगार पैदा हो सकता है। इससे समाज के बड़े पैमाने पर वंचित वर्ग को किफायती इंटरनेट पहुंच मिल सकती है और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिल सकता है। साथ ही, सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए छोटे और सूक्ष्म उद्यमियों को रोजगार बढ़ सकता है और उन्हें आय का एक और जरिया मिल सकता है।

इस योजना के तहत, ढांचा उन ऐप प्रोवाइडर को भी प्रोत्साहित करेगा जो यूजर को रजिस्टर करने और प्रमाणित करने के लिए सेवाएं मुहैया कराएंगे। इससे ब्रॉडबैंड के लिए यूजर का अनुभव और सेवा की क्वालिटी में भी सुधार हो सकता है। हालांकि, डेटा सुरक्षा और वाई-फाई के लिए इतनी बड़ी अवसंरचना की स्थापना जैसे मुद्दे पीएम-वाणी योजना के लिए कुछ समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

पीएम वाणी योजना का मकसद

प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) योजना के तहत सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ये कदम उठाने होंगे

  • संबंधित ऐप डाउनलोड करें
  • ऐप में प्रमाणित हों
  • किसी सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट पर जाएं
  • ऐप में दिख रहे नेटवर्क में से कोई एक चुनें
  • ऑनलाइन या वाउचर के जरिए पैसे का भुगतान करें
  • पैसे खत्म होने तक नेटवर्क का इस्तेमाल करें

पीएम वाणी योजना का मकसद, सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट की सुविधा देना है। इसके तहत, भारत में सार्वजनिक डेटा ऑफिस (PDO) खोले जाएंगे। इन ऑफिस की मदद से वाणी के मुताबिक वाई-फाई एक्सेस पॉइंट लगाए जाएंगे और चलाए जाएंगे।

What does  in PM wani scheme

इसे भी पढ़ें: सरकारी काम पूरा न होने पर हैं परेशान? घर बैठे प्रधानमंत्री से ऐसे कर सकते हैं शिकायत

पीएम वाणी योजना के तहत, छोटे दुकानदार भी वाई-फाई सेवाएं दे सकेंगे। इससे उनकी कमाई बढ़ेगी और युवाओं को भी लगातार इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। इस योजना का मकसद, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना भी है।

PM-WANI योजना के तहत, दूरसंचार विभाग ने दिसंबर 2020 में सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट बढ़ाने की पहल की थी। इसका मकसद, देश में खासकर ग्रामीण इलाकों में डिजिटल संचार की बुनियादी ढांचा मजबूत करना है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP