मोबाइल को टीवी से करना चाहती हैं कनेक्ट, एक क्लिक से तुरंत हो जाएगा ये काम

आज के समय में Smartphone की जरूरत हर एक काम के लिए पड़ती है, फिर चाहे वह ऑफिस हो या बच्चों की पढ़ाई से जुड़ा कोई काम। आप मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर  फिल्में, गेम और स्टडी भी कर सकते हैं। 

Can we directly connect mobile to TV

स्मार्टफोन का इस्तेमाल न केवल कॉल्स के लिए किया जाता है बल्कि कई सारे कामों में यूज होता है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक के सारे काम मोबाइल की मदद से आसानी से पूरे किए जाते हैं। लेकिन जब बात एंटरटेनमेंट की आती है तो हम बड़ी स्क्रीन फिल्में और गाने सुनना पसंद करते हैं क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखने का मजा ही अलग होता है। कई बार लोगों फोन से टेलीविजन को कनेक्ट करने का तरीका पता नहीं होता जिसकी वजह से उन्हें मोबाइल पर ही मूवी देखनी पड़ जाती है। क्या आपको पता है कि आप किसी बिना झंझट के मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

इस तरीके से मोबाइल और टीवी को करें कनेक्ट

How to connect Android Phone to TV

एंड्रॉयड फोन में कई ऐसे फीचर दिए जाते हैं जिसके बारे में हमें नहीं होता है। ऐसा ही एक फीचर है स्क्रीन मिररिंग। स्क्रीन मिररिंग की मदद से आप टीवी को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस फीचर को इनेबल करना होगा। ऐसे करें कनेक्ट

  • इसके लिए सबसे पहले फोन को सेटिंग्स पैनल को ओपन करें।
  • यहां पर आपको वाई-फाई, हॉटस्पॉट, एरोप्लेन मोड, फ्लैश लाइट मोड और ऑटो रोटेट जैसे तमाम ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • इसमें से एक ऑप्शन स्क्रीन मिररिंग का होगा। इस पर क्लिक कर फीचर को इनेबल करें।
  • इसके बाद आपको कॉस्ट का ऑप्सन मिलेगा। इस ऑप्शन को सर्च नहीं कर पा रहे हैं तो एडिट बटन पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रीन कास्ट ट्रायंगल का ऑप्शन नजर आएगा। इसे सर्च कर इस पर क्लिक करें।
  • इस ऑप्शन को ऑन कर स्मार्ट टीवी का लिस्ट देखें।
  • टीवी के नाम को सेलेक्ट करने के साथ ही टीवी आपको फोन से कनेक्ट हो जाएगा।

टीवी कनेक्ट करने में ये तरीका भी आएगा काम

How to connect phone  to TV

अगर आपके फोन में ये फीचर मौजूद नहीं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप दूसरा ऑप्शन फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से होम ऐप डाउनलोड करें।
  • अब ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।
  • इस ऐप पर आप अपनी टीवी को आसानी से देख सकेंगे।
  • डिवाइस पर क्लिक करने के साथ ही कास्ट का ऑप्शन दिखने लगेगा।
  • कास्ट माई स्क्रीन ऑप्शन पर दिख रहे स्टार्ट नाउ पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप बिना किसी परेशानी से मोबाइल फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-फोन को रीस्टार्ट करना सही या पावर ऑफ, जान लीजिए ये सीक्रेट नहीं खराब होगा फोन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP