मोबाइल में रहती है नेटवर्क कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम, तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

अगर आपके Android डिवाइस पर किसी ऐप्लिकेशन या वेबसाइट से इंटरनेट एक्सेस नहीं हो पा रहा है, तो समस्या हल करने के लिए यह तरीका आज़माएं।

I fix my mobile signal problem

आज के दौर में 4G के बाद अपडेट हुई 5G मोबाइल नेटवर्क के जमाने में भी फेस कर रहे है कनेक्टिविटी प्रॉब्लम्स। इसके लिए आपको कंपनी के कस्टमर केयर के हेल्प लाइन नंबर या फिर स्टोर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं। बस अपने मोबाइल फोन की ये सेटिंग चेक करके कुछ मामूली सेटिंग्स चेंज कर लें। क्या है ये सिस्टम सेटिंग का पूरा प्रोसेस जानने के लिए पढ़े ये आर्टिकल।

how to resolve mobile network connectivity problems

अगर आपके Android डिवाइस पर किसी ऐप्लिकेशन या वेबसाइट से इंटरनेट एक्सेस नहीं हो पा रहा है, तो समस्या हल करने के लिए यह तरीका आज़माएं। Android डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं ठीक किया जा सकता है।

खराब नेटवर्क कनेक्शन की निशानी

  • कॉल करना या रिसीव करना मुश्किल हो सकता है। कॉल ड्रॉप हो सकते हैं या कॉल कट हो सकते हैं।
  • वेबसाइटें लोड नहीं होती हैं, एप्लिकेशन धीरे-धीरे चलते हैं या इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होते हैं।
  • एसएमएस और मैसेज सेंड या रिसीव करने में देरी हो सकती है या सेंड किए गए मैसेज रिसीव नहीं होते हैं।
  • डाउनलोड शुरू नहीं होते, कई बार इसके लिए निर्धारित समय खत्म हो जाता है या फिर 0% से आगे ही नहीं बढ़ते।
  • Google Play में "लोड हो रहा है..." ऑप्शन पर ही अटक जाता है।
  • किसी ब्राउजर में वेब पेज लोड नहीं हो पाता है।
to resolve mobile network connectivity problems

Android डिवाइस के लिए समस्या हल करने की आसान तरीके

  • सबसे पहले अपना डिवाइस रीस्टार्ट करें।
  • यह सुनने में आसान लग सकता है, लेकिन कभी-कभी खराब कनेक्शन को ठीक करने के लिए यह करना ही काफी होता है।
  • अगर रीस्टार्ट करने से समस्या हल नहीं होती, तो वाई-फाई और मोबाइल डेटा के स्विच ऑफ करें।
  • अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें।
  • इसके बाद, नेटवर्क या इंटरनेट कनेक्शन पर टैप करें।
  • आपके डिवाइस के हिसाब से, इन ऑप्शन में अंतर हो सकता है।
  • वाई-फाई बंद करके मोबाइल डेटा चालू करें।
  • इसके बाद, देखें कि डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हुआ या नहीं।
  • अगर नहीं, तो मोबाइल डाटा बंद करें और वाईफाई चालू करें।
  • अब दोबारा देखें कि डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हुआ या नहीं।
  • अब भी सही नहीं होता तो सिग्नल स्ट्रेंथ चेक करें या एयर प्लेन मोड में लगाएं
  • फोन में नेटवर्क प्रॉब्लम न रहे, इसलिए कोशिश करें कि सॉफ्टवेयर अपडेट रखें।

सिम कार्ड को री-इंस्टॉल करें:

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन को बंद करें, फिर सिम कार्ड निकालें और उसे कुछ सेकंड के लिए अलग रखें। फिर, सिम कार्ड पर लगे मेटल को हल्के हाथों से रगड़ें, अब सिम कार्ड को वापस डालें और अपना फोन चालू करें। इससे सिम कार्ड के साथ कनेक्शन को रीफ्रेश करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल का डाटा हमेशा रखें ऑन, मिलेंगे ये फायदे

resolve mobile network connectivity problems

किसी दूसरी जगह पर जाएं:

अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां नेटवर्क सिग्नल कमजोर है, दूसरे स्थान पर जाएं। किसी ऊंचे स्थान पर जाने या खिड़की के पास जाने से सिग्नल के स्ट्रेंथ को बढ़ाने में मदद मिलती है।

नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें:

अगर ऊपर दिए गए तरीकों में से कोई भी काम नहीं करता है, तो अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते हैं। वे आपको बता सकेंगे कि क्या उनके नेटवर्क में कोई प्रॉब्लम है और आपको सोल्यूशन के लिए तकनीकी जांच कर सकते हैं।

इन तरीकों का पालन करके, आप अपने मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी समस्याओं को जल्दी और आसानी से हल कर सकेंगे।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP