herzindagi
what is the difference between physical sim card and e sim know before buy

फिजिकल सिम कार्ड और e-SIM में क्या अंतर है? खरीदने से पहले आपको भी जरूर पता होनी चाहिए ये बातें

Difference Between SIM and e-SIM: सिम कार्ड के बिना फोन की अधूरा माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि सिम कार्ड कितनी तरह के होते हैं? आज हम आपको बताएंगे फिजिकल सिम कार्ड और e-SIM में क्या अंतर होता है? आइए जानें...
Editorial
Updated:- 2024-12-30, 14:10 IST

What is the difference between SIM and eSIM: आज के दौर में फोन के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। एक फोन सिम के बिन अधूरा है। फोन भले ही कितना ही महंगा या सस्ता क्यों न हो, वह सिम कार्ड के बिना अधूरा है। इसके बिना आप ना ही किसी को कॉल कर सकते हैं और ना ही आपका फोन किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट हो पाएगा। ये कहना गलत नहीं होगा कि एक छोटा सा सिम कार्ड फोन को और भी ज्यादा यूजफुल बना देता है। 

क्या आप ये जानते हैं सिम कार्ड दो तरह का होता है। आजतक आपने फिजिकल सिम कार्ड के बारे में ही सुना होगा और उसे देखा भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी ई-सिम के बारे में सुना है? अगर आप सिम कार्ड खरीदने जा रहे हैं, तो आपको फिजिकल सिम कार्ड और e-SIM के बीच का अंतर जरूर पता होना चाहिए। आइए जानें, फिजिकल सिम कार्ड और ई-सिम में क्या फर्क होता है?

यह भी देखें- सिम कार्ड के खाली रैपर पर लिखी जानकारी के बारे में नहीं जानते होंगे आप

फिजिकल सिम क्या होता है?

What is a physical SIM

फिजिकल सिम एक छोटा सा प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसे आप अपने फोन के सिम स्लॉट में लगाकर नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं। तभी आप कॉलिंग और इंटरनेट जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाते हैं। इससे आप मैसेज भी भेज सकते हैं। यह कार्ड आप अपने किसी भी नजदीकी मोबाइल स्टोर या अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के स्टोर से खरीद सकते हैं। इसे आपने जरूर देखा होगा। 

ई-सिम क्या होता है?

What is e-sim

ई-सिम कार्ड एक डिजिटल सिम कार्ड है, जिसे आप किसी कार्ड के फॉम में नहीं देख सकते हैं। ये सॉफ्टवेयर के रूप में फोन में डाउनलोड किया जाता है। हालांकि, ई-कार्ड भी एक सामान्य सिम कार्ड की ही तरह काम करता है, लेकिन इसे फोन में कार्ड की तरह स्लॉट में सेट करने की जरूरत नहीं होती। इस सिम को खरीदने के लिए आपको नेटवर्क प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करना होगा। बता दें कि सभी मोबाइल फोन में अभी ई-सिम की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह केवल कुछ ही फोन में सपोर्ट करती है। 

आपके लिए कौन-सी सिम परफेक्ट है?

Which SIM is perfect for you

अगर आप भी सिम लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप अपनी पर्सनल चॉइस और प्रायोरिटी के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं। अगर आप सुरक्षित और सुविधाजनक सिम कार्ड तलाश रहे हैं, तो ऐसे में ई-सिम आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। वहीं, अगर आप कम खर्चीले कार्ड की तलाश में हैं, तो आपको फिजिकल सिम कार्ड ही खरीदना चाहिए। 

यह भी देखें- SIM CARD खरीदने के नियम में होंगे बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।