सिम कार्ड के खाली रैपर पर लिखी जानकारी के बारे में नहीं जानते होंगे आप

सिम कार्ड के रैपर के बारे में आपको कितना पता है? अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि इस पर आपका नंबर लिखे होने के साथ-साथ अन्य जानकारियां भी मेंशन होती हैं। आइए आज इसी के बारे में हम आपको बताते हैं।
image

SIM Card: मोबाइल फोन में सिम कार्ड का इस्तेमाल तो सभी करते हैं और इसके रैपर को यूं ही फेंक देते हैं। जबकि इसके रैपर पर भी कुछ जरूरी चीजें लिखी होती हैं, जिसके बारे में आपको जानकारी रखनी चाहिए।

सिम कार्ड के रैपर पर छोटी-छोटी अक्षरों में कई सारी डिटेल्स लिखी होती हैं, पर क्या आपने कभी सोचा है कि उसके खाली रैपर में आखिर क्या-क्या जानकारियां होती है? चलिए हम आपको आज इसी के बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, किसी भी सिम कार्ड पर कुछ बेसिक इनफॉर्मेशन जैसे आपका अकाउंट, मोबाइल सर्विस सहीत अन्य जानकारियां मेंशन होती हैं। इस पर सब्सक्राइबर्स इनफॉर्मेशन में फोन नंबर और अकाउंट से संबंधित जानकारी लिखी होती है। साथ ही, इससे यह भी पता किया जा सकता है कि आपका सिम किस नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके जरिए आपका लोकेशन भी निकाला जा सकता है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि एक सिम कार्ड के खाली रैपर पर क्या-क्या लिखी होती हैं।

सिम कार्ड के रैपर पर होती है ये जानकारी

sim card wrapper details

रैपर पर सिम का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है, जिसके जरिए अगर आपका फोन खो जाए, तो उसे ढूंढने में आसानी हो सकती है। लोकेशन ट्रैक करके आप अपने खोए हुए फोन तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, सिम कार्ड के रैपर पर कंपनी का नाम और कुछ टॉल फ्री नंबर भी लिखा होता है। यदि आपका फोन गुम हो जाए तो आप आसानी से अपने सिम कार्ड को बदलवा भी सकते हैं। आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आपके सिम कार्ड की स्टोरेज कैपेसिटी क्या है। (फोन चोरी हो जाए तो क्या करें?)

इसे भी पढ़ें: क्या व्हाट्सएप पर खोजना है महीनों पुराना मैसेज? ये आसान ट्रिक्स आएंगी काम

सिम कार्ड में कितना डेटा स्टोर कर सकते हैं आप?

know all about sim card

आपका सिम कार्ड बहुत कम संख्या में कॉन्टेक्ट नंबर स्टोर करता है। आपको बता दें कि आपका फोटो और पर्सनल डेटा जैसे कि एप, फाइल्स और अन्य मीडिया सिम कार्ड में स्टोर नहीं होता है। यह आमतौर पर आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज में जाता है। कई लोगी इसके लिए मेमरी कार्ड भी लगाते हैं। अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो आपके सिम कार्ड से यह पता लगाना बेहद आसान हो जाता है कि आपका फोन किस इलाके में है। साथ ही, वह संबंधित मोबाइल फोन किस नेटवर्क के साथ जुड़ा है, इसकी भी जानकारी मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं डिजिटल राशन कार्ड? यहां जानें आसान तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP