Safety Tips for Smartphones: स्मार्टफोन चोरी हो जाने पर IMEI नंबर ब्लॉक करने के साथ-साथ जरूर करें ये काम

अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाता है या कहीं पर गिर जाता है, तो सबसे पहले आपको अपनी टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करके इस बात की सूचना देकर अपनी सिम को बंद करवाना चाहिए।

 
What do if mobile phone is stolen, Phone Lost or Stolen

मोबाइल चोरी हो जाने पर सबसे पहले टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करना चाहिए। जिस भी कंपनी का नंबर आपके पास है, उस कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल करें। इसका कारण यह है कि आपका फोन चोरी हो जाने पर आपका नंबर बंद कर दिया जाए ताकि आपके नंबर का गलत उपयोग न हो सके। मोबाइल चोरी होना एक बहुत ही परेशानी भरा अनुभव हो सकता है।

अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए, तो आप ये कदम उठा सकते हैं

सबसे पहले, पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं। इसके लिए आपके पास फोन का IMEI नंबर होना जरूरी है। इसके बाद, दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ceir.gov.in पर जाकर, 'चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करें' वाले विकल्प पर क्लिक करें। यहां एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। चोरी हुए फोन के लिए इंश्योरेंस क्लेम भी कर सकते हैं।

Here’s What to Do, How To Find A Stolen Phone, Steps To Help You Out

IMEI नंबर का इस्तेमाल करके अपने फोन को ट्रैक करें

IMEI नंबर (International Mobile Equipment Identity) एक यूनिक नंबर होता है, जो हर मोबाइल फोन को दिया जाता है। आप IMEI नंबर का उपयोग करके अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं, भले ही वह बंद हो। IMEI नंबर का इस्तेमाल करके अपने फोन को ट्रैक करने के लिए, आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से कॉन्टैक्ट करना होगा।

CEIR क्या है

असल में CEIR (Central Equipment Identity Register) एक सरकारी पहल है, जो खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन के IMEI नंबर को ब्लॉक करने की अनुमति देता है, जिससे वह फोन किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: ट्रैवलिंग में कहीं खो ना जाए आपका फोन, उससे पहले जान लें मोबाइल को सुरक्षित रखने के ये टिप्स

इसके अलावा, आप 14422 हेल्पलाइन नंबर पर एसएमएस करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एसएमएस भेजते ही, आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा। इसके बाद, आप Google Play Store से 'Find My Device' ऐप डाउनलोड करके भी अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए, आपको अपना Gmail अकाउंट पता होना चाहिए। अगर आपका फोन ट्रैक नहीं हो पा रहा है, तो किसी और फोन से अपना Gmail अकाउंट लॉग इन करके, 'Logout' विकल्प पर जाएं और फिर 'All Logout' विकल्प पर जाकर लॉग आउट कर लें। इससे आपका फोन का डेटा सिक्योर हो जाएगा।

Here What to Do, How To Find A Stolen Phone, Steps To Help You Out

आप Google Find My Device फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए, किसी दूसरी डिवाइस से Find My Device ऐप खोलें और Continue as (आपका नाम) पर टैप करें। अपना खोया हुआ फोन चुनें, और आपको उसके स्थान की जानकारी मिल जाएगी। संकेत मिलने पर, Enable lock and erase चुनें। डिवाइस का डाटा मिटाने के लिए Erase डिवाइस चुनें।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल फोन खो जाने पर इन बातों का रखें ध्यान

डेटा चोरी से बचाव के लिए

अगर आपके फोन में कोई महत्वपूर्ण डेटा है, तो जितनी जल्दी हो सके उसका बैकअप लें। आप Google Drive या iCloud जैसे क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल करके अपने डेटा का बैकअप ले सकते हैं। आप अपने फोन को पासवर्ड या पिन से सिक्योर भी कर सकते हैं, ताकि चोर आपके डेटा तक न पहुंच सकें।

Here’s What to Do, How To Find A Stolen Phone, Steps To Help You

स्मार्टफोन चोरी होने से बचाने के लिए, आप ये उपाय अपना सकते हैं

फोन हमेशा अपने पास रखें। इसे टेबल के किनारे, बैग में या किताबों के ढेर में न रखें। सुनिश्चित करें कि आपका फोन आपसे 5-6 इंच (12.7-15.2 सेमी) की दूरी पर हो। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सावधान रहें। अपने फोन को अनलॉक करते समय सतर्क रहें। पब्लिक Wi-Fi का उपयोग करते समय सावधान रहें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP