ट्रैवलिंग में कहीं खो ना जाए आपका फोन, उससे पहले जान लें मोबाइल को सुरक्षित रखने के ये टिप्स

Smartphone Tips:अगर आप भी सर्दियों में कहीं ट्रिप पर जा रही हैं और फोन की सेफ्टी को लेकर थोड़ी परेशान हैं, तो फोन को सुरक्षित रखने के ये नियम आपके काम आ सकते हैं।

how do i secure my phone when traveling

Smartphone Tips: आज के दौर में, मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। इसका यूज हम संचार, मनोरंजन, बैंकिंग और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए करते हैं। ऐसे में, फोन को सुरक्षित रखना भी उतना ही जरूरी हो गया है। इस साइबर क्राइम के दौर में कब कहां किसके साथ फ्रॉड हो जाए कोई नहीं जानता है। खास कर ट्रैवल के दौरान फोन खोने या उसे सही से रखने में काफी सारी परेशानियां आती हैं। इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप कहीं लॉन्ग ट्रिप पर जाने से पहले कुछ टिप्स जान लें। तो चलिए जानते हैं फोन को सेफ रखने के कुछ आसान से तरीके।

फोन का ले लें बैकअप

how to keep safe your phone while travelling

यात्रा पर जाने से पहले अपने फोन के सभी महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप जरूर लें। फोटो, वीडियो, नंबर आदि को अपने गूगल ड्राइव या किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज सर्विस में बैकअप ले सकते हैं। इससे फायदा ये होगा कि आपके फोन खो जाने पर आपका डेटा कम से कम वापस मिल सकता है।

फोन में लगाएं ट्रैकिंग

अपने फोन में Find My Device या Find My iPhone जैसी ट्रैकिंग सुविधा को सक्रिय करें। इसकी मदद से फोन खो जाने पर आप उसका लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

फोन का IMEI नंबर नोट रखें

अगर आपका फोन ट्रिप में कहीं खो जाता है, तो आप IMEI नंबर का इस्तेमाल कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।

फोन को रखें अपडेट

how to safe your phone in train

अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट कर लें। अपडेट में सुरक्षा पैच भी शामिल होते हैं, जो आपके फोन को मैलवेयर या अन्य खतरों से बचाने में मदद करते हैं।(असली और नकली फोन चार्जर की पहचान)

पब्लिक प्लेस पर ना करें फोन चार्ज

ट्रिप के दौरान कोशिश करें कि फोन पब्लिक प्लेस पर चार्ज न करें। अपने साथ पावर बैंक जरूर कैरी करें। बहुत जरूरी हो तो विश्वसनीय चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग कर सकते हैं।(5 हजार रुपये में खरीदे ये स्मार्टफोन)

इसे भी पढ़ें-ट्रेन में सफर के दौरान गिर गया मोबाइल फोन, परेशान होने की जगह करें ये काम

पब्लिक Wi-Fi से रहें दूर

Smartphone safety tips in hindi

आपको हमेशा पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इससे आपके फोन का डेटा चोरी होने का खतरा रहता है। हालांकि, बहुत जरूरी होने पर आप VPN(वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-मोबाइल फोन में मौजूद यह फीचर बताएगा बुखार है या नहीं, जानें कैसे करता है काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP