herzindagi
important things you must keep in mind if your phone get lost

मोबाइल फोन खो जाने पर इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको कभी भी फोन खो जाए तो आपको कुछ चीजों को जरूर करना चाहिए। अगर आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गया हो तो आपको परेशान होने की जगह नुकसान से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-09-15, 11:49 IST

मोबाइल में कई सारी जानकारी होती है और अगर आपको फोन कभी खो जाए तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आजकल साइबर क्राइम भी काफी बढ़ चुका है। इसलिए जरूरी है कि अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो आप किस तरह से नुकसान से बचे। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी बातें हैं जो आपको मोबाइल फोन खो जाने पर ध्यान रखना जरूरी है। 

एफआईआर दर्ज करवाएं

आपको सबसे पहला काम यह करना है कि इस बारे में पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर करवाएं और उसकी कॉपी लेना न भूलें, ताकि अगर उस मोबाइल फोन से कुछ गलत काम हो, तो आप परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बाद आपको चोरी या गुम हुए मोबाइल नंबर में लगे हुए सिम को भी बंद करवाना होगा। साथ ही आपको इस नंबर की नई सिम जारी करवाना होगा। ऐसा करने से आप मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल करने से रोक सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें-फ़ोन मेमोरी जल्दी फुल हो जाती है तो अपनाएं ये टिप्स, रहेगा हमेशा स्पेस

मोबाइल चोरी होने पर जरूरी जानकारी को ऐसे सेव करें 

अगर आप अपने मोबाइल फोन में बैंक का ऐप, जीमेल अकाउंट, यूपीआई ऐप का यूज करती थी तो आपको इन सभी ऐप को बैंक से कहकर जानकारी को हटवाना चाहिए। अगर आप बैंक से जुड़ी चीजों को फोन में यूज कर रही हैं तो पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकती हैं और यूज करने के बाद फिर लॉग आउट कर दें क्योंकि अगर किसी कारण मोबाइल चोरी या गुम होता है तो फिर किसी के पास अगर आपका फोन चला जाता है या चोरी हो जाता है तो आपकी यह जानकारी सेव रहेंगी। 

 इसे भी पढ़ें:आपका व्हाट्स एप कोई दूसरा तो इस्तेमाल नहीं कर रहा, इन तरीकों से लगाएं पता

सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखें?

things you must keep in mind if your phone get lost

आपको फोन अगर चोरी हो जाता है तो  सभी सोशल मीडिया अकाउंट से आपको सबसे पहले किसी अन्य फोन की मदद से लॉगआउट करना होगा और पासवर्ड को चेंज करना होगा। इसके बाद सभी डिवाइस से लॉगआउट करने के बाद आपको हमेशा इन ऐप को भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखना चाहिए। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- freepik  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।