जानिए सैलरी के लिए टीडीएस का भुगतान क्यों है जरूरी

भारत में टीडीएस की रेट इंकम सोर्स और इनकम के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। आमतौर पर, सैलरी पर टीडीएस की रेट 20% से 30% तक हो सकती है।

the concept of tds on salary

असल में सैलरी के लिए टीडीएस का भुगतान इसलिए जरूरी है क्योंकि यह सरकार को यह तय करने में मदद करता है कि सभी एलिजिबल इनकम टैक्स पर टैक्स लगाया जाए। टीडीएस का मतलब है टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स यानी स्रोत पर कर कटौती। भारत सरकार के मुताबिक, अगर किसी की सैलरी 5 लाख रुपए से अधिक हैं तो इस हालत में कंपनी टीडीएस काट लेती है। इसी तरह अगर आपने बैंक में पैसे जमा किया है और साल भर उस रकम के आधार पर 40 हजार रुपए से ज्यादा ब्याज मिलता है तो उस पर भी टीडीएस कट सकता है।

यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें कर्मचारी की इनकम से टैक्स का एक हिस्सा काटता है और इसे सरकार के खाते में जमा किया जाता है। इसी तरह, एक फिक्स्ड लिमिट से ज्यादा किराया, कमीशन, डेविडेंट यानी मुनाफा, पुरस्कार वगैरह मिलने पर भी टीडीएस काटने के नियम हैं।

what is the concept of tds on salary in india

टीडीएस का भुगतान करने के कई फायदे हो सकते हैं?

  • यह सरकार को तय करने में मदद करता है कि सभी एलिजिबल इनकम टैक्स पर टैक्स लगाया जाए।
  • यह कर्मचारियों को भी मदद करता है कि वे अपने टैक्स को समय पर भुगतान कर सकें।
  • यह टैक्स छिपाने को कम करने में मदद कर सकता है।

भारत में, टीडीएस की रेट इंकम सोर्स और इनकम के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। आमतौर पर, सैलरी पर टीडीएस की रेट 20% से 30% तक होती है।

इसे भी पढ़ें: इन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स

टीडीएस का भुगतान न करने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं:

  • कर्मचारी को इसके लिए जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
  • कर्मचारी को टैक्स छिपाने या चोरी में शामिल माना जा सकता है।
  • कर्मचारी को भविष्य में टैक्स क्रेडिट हो सकता है।

अगर आप एक नौकरी पेशा वाले हैं, तो यह जांच लेना जरूरी हो सकता है कि आप जहां नौकरी कर रहे हैं वहां आपकी सैलरी से टीडीएस का भुगतान हो रहा है। आप अपने कंपनी से टीडीएस सर्टिफिकेट भी मांग सकते हैं, जो यह दिखाता है कि आपने साल भर में कितना टीडीएस भुगतान किया है।

what is the concept of tds on salary in company

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से टीडीएस सर्टिफिकेट

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक टीडीएस की अवधारणा यह है कि इंकम सोर्स से ही टैक्स लिया जाएगा। एक व्यक्ति यानी टैक्स पेयर जो कहीं भी नौकरी करता है। उसे भुगतान करने के लिए उत्तरदायी माना जा सकता है, टीडीएस केंद्र सरकार के खाते में भेज देगा। जिस टैक्स पेयर का इंकम सोर्स काटा गया है, वह टैक्स पेयर द्वारा जारी फॉर्म 26 एएस या टीडीएस प्रमाणपत्र के आधार पर काटी गई राशि का क्रेडिट पाने का हकदार भी हो सकता है।

टीडीएस (TDS) कटौती से बचने के लिए ये तरीके को अपनाएं

  1. आपको अपनी इनकम को सही ढंग से और नियमित तौर पर आयकर विभाग को दर्ज करना चाहिए। आपकी इनकम सोर्स को सही ढंग से बयां करें और आयकर कानूनों का पालन करें।
  2. आपको इनकम टैक्स में छूट की संभावना को समझने का प्रयास करना चाहिए। कुछ इंवेस्टमेंट और इनकम टैक्स छूट की सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. अगर आपके पास किसी इनकम टैक्स छूट के प्रमाण पत्र हैं, तो आपको उन्हें सही समय पर और सही ढंग से दर्ज करना चाहिए।
  4. अगर आपकी इनकम सोर्स में से कोई वित्तीय साल के दौरान टीडीएस का काटौती कर रहा है, तो आपको उसको जानना चाहिए और संभावना के साथ किसी इनकम टैक्स छूट का आवेदन करना चाहिए।
  5. सही पैन (परमानेंट आयकर संख्या) कार्ड का इस्तेमाल करें और उसे अपनी इनकम टैक्स के कामों में सही ढंग से जोड़ें।
  6. अगर आपके पास इनकम टैक्स के मुद्दों के साथ कठिनाइयों का सामना करना है, तो आप एक इनकम टैक्स कंसलटेंट से सलाह ले सकते हैं।
  7. अगर टीडीएस कटौती में कोई गलती हुई है या आपके पास कोई इनकम टैक्स छूट का प्रमाण पत्र है, तो आप आयकर विभाग से संपर्क करके उसे सुधार सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप incometaxindia.gov.in वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: TDS क्या है? जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स

concepts of tds on salary

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP