असल में सैलरी के लिए टीडीएस का भुगतान इसलिए जरूरी है क्योंकि यह सरकार को यह तय करने में मदद करता है कि सभी एलिजिबल इनकम टैक्स पर टैक्स लगाया जाए। टीडीएस का मतलब है टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स यानी स्रोत पर कर कटौती। भारत सरकार के मुताबिक, अगर किसी की सैलरी 5 लाख रुपए से अधिक हैं तो इस हालत में कंपनी टीडीएस काट लेती है। इसी तरह अगर आपने बैंक में पैसे जमा किया है और साल भर उस रकम के आधार पर 40 हजार रुपए से ज्यादा ब्याज मिलता है तो उस पर भी टीडीएस कट सकता है।
यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें कर्मचारी की इनकम से टैक्स का एक हिस्सा काटता है और इसे सरकार के खाते में जमा किया जाता है। इसी तरह, एक फिक्स्ड लिमिट से ज्यादा किराया, कमीशन, डेविडेंट यानी मुनाफा, पुरस्कार वगैरह मिलने पर भी टीडीएस काटने के नियम हैं।
भारत में, टीडीएस की रेट इंकम सोर्स और इनकम के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। आमतौर पर, सैलरी पर टीडीएस की रेट 20% से 30% तक होती है।
इसे भी पढ़ें: इन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
अगर आप एक नौकरी पेशा वाले हैं, तो यह जांच लेना जरूरी हो सकता है कि आप जहां नौकरी कर रहे हैं वहां आपकी सैलरी से टीडीएस का भुगतान हो रहा है। आप अपने कंपनी से टीडीएस सर्टिफिकेट भी मांग सकते हैं, जो यह दिखाता है कि आपने साल भर में कितना टीडीएस भुगतान किया है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक टीडीएस की अवधारणा यह है कि इंकम सोर्स से ही टैक्स लिया जाएगा। एक व्यक्ति यानी टैक्स पेयर जो कहीं भी नौकरी करता है। उसे भुगतान करने के लिए उत्तरदायी माना जा सकता है, टीडीएस केंद्र सरकार के खाते में भेज देगा। जिस टैक्स पेयर का इंकम सोर्स काटा गया है, वह टैक्स पेयर द्वारा जारी फॉर्म 26 एएस या टीडीएस प्रमाणपत्र के आधार पर काटी गई राशि का क्रेडिट पाने का हकदार भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: TDS क्या है? जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।