जब बात छोटे निवेश की हो, तो लोगों को यह समझने में दिक्कत होती है कि उन्हें कहां सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिल सकता है। पिछले कुछ समय में ऐसी बहुत सी सेविंग्स स्कीम्स आई हैं जिसमें इंटरेस्ट रेट ज्यादा बढ़ा है, लेकिन सबसे ज्यादा सुरक्षित स्कीम कौन सी होगी जिसमें इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा मिले? पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स काफी सुरक्षित होती हैं जिनका इस्तेमाल अक्सर लोग लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए करते हैं। पर क्या आपको पता है कि पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम्स ऐसी भी हैं जिसमें एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिल सकता है।
आज हम आपको सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा फायदा देने वाली पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD Scheme)
यह स्कीम बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही है जहां आप पैसा इन्वेस्ट कर इंटरेस्ट रेट को एक तय पीरियड के लिए सेट कर देते हैं। यह सरकारी स्कीम है इसलिए इसमें रिटर्न्स निश्चित हैं और आपका पैसा प्रोटेक्टेड रहता है।
एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट रेट
इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिलता है। यह इंटरेस्ट रेट जुलाई-सितंबर 2023 के क्वार्टर में ही आया है और जहां अधिकतर बैंक्स फिक्स्ड डिपॉजिट में 7 या 7.25 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट देते हैं वहां इस स्कीम से आपको बहुत फायदा मिल सकता है। सिर्फ DCB बैंक है जिसमें 7.75 प्रतिशत का इंटरेस्ट है जो इससे ज्यादा है। अन्य सभी में एफडी का इंटरेस्ट रेट कम है।
कितनी इन्वेस्टमेंट है इस स्कीम के लिए जरूरी?
इस स्कीम में आप 1000 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं। इसके साथ मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है। हालांकि, पांच साल के निवेश के लिए बैंक्स में सिर्फ 1.5 लाख ही डाले जा सकते हैं। इस हिसाब से भी पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम काफी अच्छी है। इस स्कीम में अगर इंटरेस्ट 40 हजार प्रति साल से ज्यादा है, तो उस मामले में टैक्स डिडक्शन होगा। सीनियर सिटीजन्स के मामले में यह 50,000 रुपये है।
इसे जरूर पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा बढ़िया रिटर्न
2. पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम अकाउंट (MIS)
अगर आपको एक मुश्त पैसा निवेश नहीं करना है और आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम भी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। यह स्कीम नाबालिगों के लिए भी है जो एक गार्डियन की सहायता से अपना पैसा पोस्ट ऑफिस में निवेश कर सकते हैं।
एफडी के मुकाबले इंटरेस्ट रेट
इस स्कीम में 7.4% प्रति साल का इंटरेस्ट रेट मिलता है। हालांकि, इंटरेस्ट मंथली डिपॉजिट पर मिलता है। अगर आप ऐसे बैंक्स से इंटरेस्ट रेट को कंपेयर करें जहां 7 या 7.25% इंटरेस्ट मिलता है, तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम अच्छी लगेगी। इस
कितनी इन्वेस्टमेंट है इस स्कीम के लिए जरूरी?
इस स्कीम में 1000 रुपये से निवेश किया जा सकता है। हालांकि, इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की अपर लिमिट है। अगर कोई सिंगल अकाउंट ले रहा है, तो 9 लाख रुपये और अगर कोई ज्वाइंट अकाउंट ले रहा है, तो 15 लाख रुपये तक ही निवेश किया जा सकता है। हालांकि, यह टैक्स सेविंग स्कीम नहीं है और जो इंटरेस्ट मिलता है उसमें भी आपको टैक्स देना पड़ता है। पर फायदा यह है कि इस स्कीम में लॉक इन पीरियड नहीं है। इसलिए जरूरत पड़ने पर आप इसका पैसा निकाल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिल रहा है 7% ब्याज, पढ़ें डिटेल्स
3. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
पोस्ट ऑफिस की सबसे चर्चित स्कीम्स में से एक है नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट जिसमें सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है। यह स्कीम दशकों से सेफ डिपॉजिट के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसे लेना भी आसान है और आपके पास बस पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए।
एफडी के मुकाबले इंटरेस्ट रेट
इस सेविंग्स स्कीम में 7.7% का इंटरेस्ट मिलता है। यह एफडी के मुकाबले काफी ज्यादा है और इसमें भी कोई भारतीय सिटीजन निवेश कर सकता है। यहां भी वही लॉजिक है कि एफडी के मुकाबले यह काफी ज्यादा है। अधिकतर बैंक्स इतना इंटरेस्ट रेट किसी स्कीम में नहीं देते हैं।
कितनी इन्वेस्टमेंट है इस स्कीम के लिए जरूरी?
इस स्कीम में भी 1000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है। हर भारतीय नागरिक के लिए यह स्कीम उपलब्ध है। इस स्कीम के जरिए भी आप टैक्स रिबेट ले सकते हैं। यह इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत काम करती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों