रेगुलर इनकम हर कोई चाहता है पर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप हर माह रिटायरमेंट के बाद भी कमाई कर सकती हैं। चलिए हम आपको एसबीआई की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताते हैं जिसमें आप निवेश कर सकती हैं।
इस स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और उसके बाद हर महीने ब्याज के साथ गारंटीड कमाई होती है। एसबीआई एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में कस्टमर को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज भी दिया जाता है। यह ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्पाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है। इस स्कीम में ब्याज दर सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा है और इसमें डिपॉजिट पर वह ब्याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है। सिर्फ यही नहीं, इसमें कस्टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाता है।
इसे भी पढ़ें :इस बैंक की स्कीम में अप्लाई करने पर मिल रहा है डबल से भी ज्यादा रिटर्न, पढ़ें डिटेल्स
इस स्कीम में आप 36, 60, 84 और 120 माह के लिए डिपॉजिट कर सकती हैं। एसबीआई की सभी ब्रांच में यह स्कीम उपलब्ध है। इस स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपये मंथली एन्युइटी के हिसाब से करना होता है और इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है।
इसे भी पढ़ेंःSBI के ग्राहक घर बैठे निकाल सकते हैं कैश, जानें आसान टिप्स
इसमें रेगुलर इनकम का जो पैसा मिलता है वह पैसा ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट होकर मिलता है। इस स्कीम में ब्याज दर सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा है। अकाउंट खोलते समय, जो भी ब्याज दर होगी, वह आपको योजना की अवधि तक मिलती रहेगी।
एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में आपको प्रीमैच्योर डिपॉजिट का भी ऑप्शन मिलता है। इमरजेंसी की स्थिति में किसी भी एक अकाउंट से आप मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक निकाल सकती हैं। वहीं अकाउंट होल्डर की मौत हो जाने की स्थिति में नॉमिनी द्वारा पूरी रकम निकासी की जाती है।
इस प्रकार से आप इस स्कीम का फायदा उठा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।