herzindagi
details for applying for sbi sco recruitment   in hindi

भारतीय स्टेट बैंक में कई पदों पर निकली हैं नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

<strong>SBI Sco Recruitment 2023</strong> : अगर आप स्टेट बैंक में नौकरी करना चाहती हैं तो एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 में अप्लाई कर सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि इसमें आवेदन का करने का क्या प्रोसेस है।&nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-06-09, 14:49 IST

हाल ही में एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में  कुल 28 रिक्त पदों पर लोगों को सेलेक्ट किया जाएगा। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आप 21 जून 2023 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। 

कहां करें आवेदन? 

When to apply for sbi sco recruitment

  1. भारतीय स्टेट बैंक स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. इसके बाद आपको 'एसबीआई में कैडर अधिकारियों' की भर्ती पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें।
  3. अब 'नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें और सभी जानकारी को भरें। 
  4. इसके बाद अपने आईडी पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। इसके बाद आवेदन पत्र को सही से भरें।
  5. अब आपको डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 
  6. आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें। 

 इसे भी पढ़ें-नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया

किन पदों पर हो रही भर्ती? 

  • वाइस प्रेसिडेंट : 1 पद
  • सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव - प्रोग्राम मैनेजर: 4 पद
  • सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव - गुणवत्ता और प्रशिक्षण(इनबाउंड और आउटबाउंड): 1 पद
  • सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव - कमांड सेंटर: 3 पद
  • सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड - 1 पद
  • जनरल मैनेजर / चीफ मैनेजर- 18 पद 

कौन कर सकता है आवेदन?

इसके लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री कंप्लीट की है या फिर एमबीए/पीजीडीएम के साथ बीई या बीटेक या सीए किया हुआ हो। इसके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास इस फील्ड में काम का अनुभव भी होना चाहिए।  पोस्ट वाइज एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की जानकारी आपको भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। 

आपको बता दें कि हर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू और कॉन्ट्रैक्ट वाले पदों पर साक्षात्कार और सीटीसी बातचीत के आधार पर होता है। 

 इसे भी पढ़ें: आपको बिना एग्जाम दिए भी मिल सकती है सरकारी नौकरी, जानें कैसे

इस तरह से आप भारतीय स्टेट बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।