Jeans Cleaning Hack: जींस धुलते वक्त न करें ये गलती, चली जाएगी चमक

अगर आप अपनी फेवरेट जींस को सालों-साल चमकदार रखना चाहती हैं तो इसे धुलते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। चलिए जानते है वह खास बात कौन सी हैं।

how to clean jeans without washing

Cleaning Hacks: बदलते फैशन के साथ जींस का क्रेज देखा जा सकता है। इसे न केवल टॉप के साथ वियर कर सकते हैं बल्कि कुर्ती, सूट, स्वेटर हर किसी के साथ फिट बैठ जाता है। आप एक जींस को अलग-अलग कपड़े के साथ भी वियर कर सकते हैं। आज के समय में लड़के-लड़कियां कैडुअल ड्रेस के तैर पर इसे पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा आफत का जींस को धुलना लगता है। इसे बार-बार धुलने से इसकी चमक औऱ रंग दोनों फेड हो जाता है। अब ऐसी स्थिति में दिकक्त ये आती है कि हम हर रोज नई जींस तो खरीद नहीं सकते हैं। ऐसे में गंदी जींस को धुलने के अलावा और ऑप्शन नहीं है। धुलना तो चलों ठीक लेकिन इससे भी बड़ी दिकक्त ये है कि कई बार जींस एक ही वॉश में डल औऱ खराब लगने लगती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आप इस परेशानी से कैसे बच सकते हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ बातों और जींस के रखरखाब में ध्यान रखने की जरूरत है।

जींस को धुलने के लिए किन बातों का ध्यान रखें (how to wash denim jeans)

how to clean jeans pants

  • जींस को खरीदते समय उसकी क्वालिटी का विशेष ध्यान दें।
  • जींस को पांच से छह बार पहनने के बाद ही धुलें। अब ऐसा भी न करें कि आप जींस को काफी दिनों तक रिपीट मोड पर पहने। ऐसा करने से जींस बहुत ज्यादा गंदी औऱ बदबू आने लगती है।
  • जींस को शरीर से निकालने या उतारने के बाद उसे उल्टा करके पंखें के नीचे रख दें। ऐसा करने से जींस में मौजूद पसीना सूख जाएगा और बदबू की शिकायत नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें- हर महीने 900 रुपये नहीं करने होंगे खर्च, इन ट्रिक्स से बचाएं कुकिंग गैस

how to clean jeans without machine

  • कई बार जींस गंदी नहीं होती है लेकिन उसके बावजूद उसमें से बदबू (वाशिंग मशीन का कैसे रखें ख्याल)आने लगती है। ऐसी स्थिति में आप 50 ग्राम व्हाइट विनेगर में 50 ग्राम पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और जींस पर स्प्रे वॉटल की मदद से स्प्रे करें। इस काम को हफ्ते में एक-दो बार करें।
  • जींस को हमेशा ठंडे पानी से धुलें। कई जींस ऐसी होती है जो खरीदते वक्त बेहद ही सॉफ्ट होती है। लेकिन कई वॉश के बाद उसका कपड़ा हार्ड लगने लगता है। ऐसी सिचुवेशन में आप जींस को धुलने के बाद इसे उल्टा करें। अब एक बर्तन में पानी लें और उसमें हल्का सा व्हाइट
  • विनेगर या सिरका डालकर जींस को 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें- प्रेशर कुकर से जुड़े ये हैक्स नहीं जानते होंगे आप

  • जींस को धुलने के बाद उसे निचोड़े नहीं बल्कि उसे साफ जगह पर पानी निकलने तक के लिए रख दें। उसके बाद इसे हैंगर पर टांग दें। ऐसा करने से कपड़ा हार्ड नहीं होगा।
  • जींस को सभी कपड़ों के साथ न भिगाएं। जींस को हमेशा हल्की धूप में सुखाएं।
  • जींस को सुखने के बाद अगर आपको लगता है कि इसे बिना प्रेस किए काम नहीं चल सकता तब ही इस पर प्रेस करें। जींस पर अखबार या कॉटन का पतला कपड़ा रखकर प्रेस करें। (कैसे करें सही जींस का चयन)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP