Gardening Tips: गर्मियों में फल और फूलों से भर जाएगा नींबू का पौधा, बस डालें माली की बताई यह सीक्रेट खाद

Best fertilizer at home for lemon plant: यदि आपके घर में भी नींबू का पौधा लगा है और आप गर्मी के मौसम में उसपर ढेरों फूल और नींबू देखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक सीक्रेट ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसको हमारे साथ माली ने खुद शेयर किया है।  
how to grow a lemon tree

गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है। इस मौसम में विटामिन-सी युक्त नींबू का सेवन काफी किया जाता है। दाल, सब्जी से लेकर सलाद सभी चीजों में नींबू का रस डालते ही स्वाद दोगुना हो जाता है। वहीं कुछ लोग गर्मियों में ठंडी-ठंडी नींबू पानी और शिकंजी का भी खूब सेवन करते हैं। इस सीजन में नींबू के दाम भी आसमान छूने लगते हैं। ऐसे में कई लोग गर्मियां आने से पहले ही घर में नींबू का प्लांट लगा लेते हैं। वहीं कुछ लोगों के घर में सालों से नींबू का पेड़ लगा होता है। अगर आपके घर में भी नींबू का प्लांट लगा है तो आप भी जरूर चाहते होंगे कि गर्मियों से पहले उसपर ढेर सारे फूल और फल आने लगे। ताकि आपकी गर्मियों में नींबू बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं पड़े।

आजकल हर कोई अपने घर के गार्डन में फल और सब्जियों के प्लांट जरूर लगाता है। ताकि उनको घर बैठे फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियां मिलती रहें। वहीं प्लांट्स लगाने के साथ इनकी देखभाल करना भी बेहद जरूरी होता है। तब जाकर इनपर फूल और फल आते हैं। हर पेड़-पौधे की ग्रोथ और उसपर ढेरों फूल और फल लाने के लिए हमें पानी से लेकर धूप और उचित खाद सबका ख्याल रखना पड़ता है। तब जाकर हमारे पेड़-पौधे वृद्धि करते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में नींबू के पौधे की ग्रोथ के लिए एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसको हमारे साथ खुद माली रविंद्र प्रताप ने शेयर किया है। यदि आपके घर में भी नींबू का पेड़ लगा है और आप उसको खूब हरा-भरा देखना चाहते हैं तो इस ट्रिक को जरूर फॉलो करें।

नींबू के पौधे में डालें ये होममेड खाद

lemon plant

यह बात तो आप सभी जानते हैं कि किसी भी पेड़-पौधे की ग्रोथ के लिए बेहतर खाद डालना बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से पौधा न केवल तेजी से बढ़ेगा बल्कि लंबे समय तक स्वस्थ भी बना रहता है। अगर आप भी गर्मियों में अपने नींबू के पौधे पर ढेरों फल और फूल देखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक सीक्रेट खाद बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसको खुद माली ने हमारे साथ शेयर किया है।

ये भी पढ़ें: एक छोटे से गमले में भी खड़ा हो जाएगा करी पत्ते का जंगल...करें यह 1 काम, माली की बताई सीक्रेट ट्रिक दिखाएगी कमाल

ऐसे बनाएं खाद

how to grow lemon plant

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में अदरक और आलू के छिलकों को इकट्ठा कर लेना है।
  • साथ ही आप इसमें कुछ नीम की पत्तियां भी डाल दें।
  • अब आपको इन तीनों चीजों को एक डिब्बे में भरें और साथ में पानी डालकर करीब एक हफ्ते के लिए छोड़ दें।
  • एक हफ्ते बाद पानी का रंग आप देखेंगे काफी बदल जाएगा। अब इस पानी को छान लें और एक डिब्बे में भर लें।
  • इस पानी को अब आप नींबू के पौधे में हफ्ते में दो से तीन बार डालती रहें।
  • आपक देखेंगे कुछ समय बाद आपके नींबू के पेड़ में ढेरों फूल और फल आने लगेंगे।

homemade fertilizer

इसके अलावा गोबर के उपले और इन तीनों चीजों को सुखाकर मिक्स करके आप सूखी खाद भी बना सकती हैं। यह भी नींबू के प्लांट के लिए अच्छी होती है।

ये भी पढ़ें: Gardening Tips: लौकी की जड़ में डालें 5 रुपये की यह एक चीज, सब्जी से लद जाएगी पूरी बेल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP