गर्मियों का मौसम लगभग शुरु हो चुका है। ऐसे में लौकी, तोरई, भिंडी जैसी सब्जियों के आने का समय भी आ गया है। यदि आप भी गार्डनिंग का शौक रखती हैं तो जाहिर सी बात है आपने घर में किचन गार्डन भी बना रखा होगा। यदि ऐसा है तो अब आपने उसमें गर्मी में आने वाले फल और सब्जियां भी उगाना शुरु कर दिया होगा। ऐसे में मार्च का महीना शुरु हो गया है और गर्मी का प्रकोप भी आप धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। इस मौसम में पेड़-पौधों की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। अन्यथा वो खराब होकर सूखने लगते है और उसपर फल भी नहीं लगते हैं।
यदि आप गर्मी शुरु होने से पहले अपने प्लांट्स को हरा-भरा देखना चाहते हैं तो आपको इनकी थोड़ी ज्यादा देखभाल करनी होगी। साथ ही, गार्डनिंग करते वक्त कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को भी ध्यान में रखना होगा। तब जाकर हम अपने पौधों को मौसम के प्रभाव से बचा पाएंगे। गर्मियां शुरू होते ही अक्सर पौधों और बेल में आने वाले फूल झड़ने लगते हैं। जिसके चलते उस प्लांट में भी सब्जी कम आती हैं। यदि आपको भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में लौकी की बेल के लिए एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आपकी लौकी की बेल में ढेरों फूल और लौकी आने लगेंगी।
यदि आपने भी घर में लौकी के बेल लगाई है और उसमें कम फूल आ रहे हैं या फिर जो फूल आ रहे हैं वो झड़ रहे हैं तो ऐसे में आज हम आपको एक सब्जी का पेस्ट बताने जा रहे हैं। यह आपके लौकी की बेल को हरा-भरा बनाने के साथ फूलों से भर देगा। ऐसे में आप इस आसान और असरदार ट्रिक से मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के पौधे को जरूरी पोषक तत्व भी दे पाएंगे। इस तरीके से आप अपने किचन गार्डन में ढेरों लौकी उगा सकती हैं। बस इसके लिए आपको अपनी लौकी की बेल की जड़ में लहसुन का पेस्ट डालना होगा।
ये भी पढ़ें: सूखने लगा है घर में लगा बेल पत्र का पौधा? माली की बताई ये सीक्रेट ट्रिक बनाएगी हरा-भरा
लहसुन एक प्राकृतिक जैविक कीटनाशक है ऐसे में यह पौधों के लिए एंटी फंगल का भी काम करता है। जिससे आपके प्लांट्स में कीड़े आदि नहीं लगते हैं। इसके साथ ही पौधों की ग्रोथ में भी फायदेमंद है। यह एक नेचुरल फर्टिलाइजर का भी काम करता है। लहसुन प्लांट्स की जड़ों को भी मजबूत बनाता है।
ये भी पढ़ें: कम जगह में कंटेनर गार्डनिंग करते समय अखबार की लें मदद, कई काम हो जाएंगे आसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।