गर्मी के मौसम में पौधों की देखभाल करना एक चुनौती बन जाता है। चिलचिलाती धूप, बढ़ता तापमान और मिट्टी में नमी की वजह से पौधों की ग्रोथ रुक जाती है, साथ ही पत्ते भी पीले होकर झड़ने लगते हैं। गर्मी में सबसे ज्यादा नुकसान नाजुक पत्तों वाले पौधों को होता है, जिसमें टमाटर का पौधा भी शामिल है। तेज धूप और गर्मी की वजह से टमाटर के पौधे की पत्तियां ही नहीं मुरझाती हैं, बल्कि फल भी समय से पहले गिरने लगते हैं या फिर उनका साइज छोटा रह जाता है। ऐसे में गार्डनिंग का शौक रखने वाले तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं।
अगर आप भी इस गर्मी के मौसम में अपने टमाटर के पौधे के लिए ऐसी खाद ढूंढ रहे हैं, जो उसकी ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ गर्मी से बचाने में मदद करे, तो यहां हम एक नेचुरल फर्टिलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह नेचुरल फर्टिलाइजर घर में मौजूद तीन आम चीजों से तैयार करके बनाया जा सकता है। आइए, यहां माली से जानते हैं कि किन-किन चीजों की मदद से टमाटर का पौधा तेज गर्मी में भी हरा-भरा रखा जा सकता है।
किन चीजों से बनाई जा सकती है टमाटर के पौधे के लिए खाद?
टमाटर के पौधे को गर्मी में भी तरोताजा और फलदार रखने वाली खाद के बारे में हमें वैशाली सेक्टर 1 में अपनी नर्सरी चलाने वाले माली शंभू ने बताया है। माली के मुताबिक, अगर आप चाय पत्ती, चावल का पानी और छाछ मिलाकर टमाटर के पौधे में डालते हैं तो यह गर्मी में प्लांट को सुरक्षित रख सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि टमाटर के पौधे के लिए खाद कैसे बनानी है और कैसे इसका इस्तेमाल करना है।
इसे भी पढ़ें: तुलसी के पौधे में निकल रहे हैं छोटे-छोटे पत्ते, तो 1 चम्मच इस चीज का करें छिड़काव
टमाटर के पौधे के पौधे को हरा-भरा रखने में मदद करने वाली ठंडी खाद बनाने के लिए सबसे पानी में 2 से 3 चम्मच चाय पत्ती डालकर उबाल लें। अब इस पानी में आधा कप छाछ और आधा कप ही चावल का पानी डालकर मिक्स कर लें। तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद एक बोतल में डालकर रख लें। अब 15 से 20 दिनों के गैप के बाद टमाटर के पौधे में इस ठंडी खाद को पानी में मिक्स करके डालें। लेकिन, ध्यान रहे कि चाय की पत्ती, चावल के पानी और छाछ से बनी इस नेचुरल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल 15 से 20 दिनों से पहले टमाटर के पौधे में न डालें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार ज्यादा फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने की वजह से भी पौधा मुरझा जाता है।
टमाटर के पौधे को ये फर्टिलाइजर भी रख सकते हैं हरा-भरा
वर्मीकम्पोस्ट और छाछ
गर्मी के मौसम में टमाटर के पौधे को हरा-भरा और फलों से लदा रखने में वर्मीकम्पोस्ट और छाछ से बनी खाद भी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक कप छाछ लें और उसमें 2 से 3 चम्मच वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं। अब इस मिक्सचर को 3 से 4 दिनों के लिए छोड़ दें और फिर टमाटर के पौधे की जड़ में डालें।
इसे भी पढ़ें: गर्मी आने से पहले ही सूखने लगा है मनी प्लांट, 10 रुपये वाले इस ट्रिक से हो सकता है हरा-भरा...माली ने बताया सीक्रेट
चावल का पानी और केले के छिलके
गर्मी के मौसम में टमाटर के पौधे के लिए चावल का पानी और केले के छिलकों का पानी भी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए 2 से 3 केले के छिलकों को कम से कम 3 से 4 दिनों के लिए एक लीटर पानी में भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद केले के छिलकों के पानी में आधा लीटर चावल का पानी मिक्स कर दें। अब इस मिक्सचर को टमाटर के पौधों के अलावा अन्य प्लांट्स में 15 से 20 दिनों के गैप में दिया जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों