आज किसी काम को करने के लिए कुछ चाहिए तो वो है स्किल्स और मेहनत करने की क्षमता। फिर फर्क नहीं पड़ता है कि आप पुरुष हैं या महिला, हर कोई कुछ बड़ा हासिल कर सकता है।महिला उद्यमियों को बढ़ावा और प्रेरित करने के मकसद से ही चलाई जा रही है स्टैंड अप इंडिया स्कीम। इस स्कीम के तहत कौन-कौन लाभ प्राप्त कर सकता है और रजिस्ट्रेशन समेत सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।
क्या है स्टैंड अप इंडिया स्कीम
अनुसूचित जाति और महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का मकसद है कि अनुसूचित जाति और महिलाओं को विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में ग्रीनफील्ड उद्यम शुरू करने के लिए उधार लेने में मदद की जाए।
इसे भी पढ़ेंःSukanya Samriddhi Yojana: बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक में मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें योजना से जुड़े फायदे
कितनी दी जाती है धनराशि
योजना के तहत ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने के लिए वाणिज्यिक बैंकों की प्रति बैंक शाखा में कम-से-कम एक अनुसूचित जाति और महिला उधारकर्ता को 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए के बीच बैंक ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है।
कौन कर सकता है अप्लाई
- 18 वर्ष से अधिक आयु के अनुसूचित जाति के लोग और महिलाएं उद्यमी इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- योजना के तहत ऋण सिर्फ ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के लिए ही दिया जाता है।
- गैर-व्यक्तिगत उद्यमों के मामले में 51% शेयरधारिता और हिस्सेदारी या अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमी के पास होना जरूरी है।
- स्कीम के लिए अप्लाई करना वाला कोई भी उद्यमी किसी बैंक द्वारा डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। (इन सरकारी स्कीम में निवेश कर महिलाएं उठा सकती हैं लाभ)
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको गूगल के सर्च बार में "स्टैंड अप इंडिया स्कीम" सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट आ लिंक आ जाएगा।
- उसके ऊपर क्लिक करें और फिर स्टैंड अप इंडिया स्कीम पर।
- अब आप अपनी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ यहां आपको विस्तारीत जानकारी भी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः इन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
तो ये थी स्टैंड अप इंडिया स्कीम से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी और स्कीम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों