Micro Cheating In A Relationship: आए दिन रिश्तों के मायने बदल रहे हैं। रिलेशनशिप अब पहले जैसे नहीं रहे। रोज एक नया टर्म इजात होता है, जो रिश्तों की परिभाषा को ही बदल देता है। रिश्ता बनाना तो बहुत आसान है, लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल। एक छोटी-सी गलती भी आपके रिश्ते में दरार का कारण बन सकती है। हालांकि, आजकल लोग बहुत सोचने और कई बार डेट करने के बाद ही किसी के साथ एक रिश्ते में आते हैं।
एक रिश्ते में ईमानदारी और पारदर्शिता का होना बहुत जरूरी है। रिलेशनशिप की दुनिया में एक और नया ट्रेंड जुड़ चुका है, जिसे माइक्रो चीटिंग कहा जाता है। ये ट्रेंड आपके अच्छे खासे रिश्ते को बर्बाद कर सकता है। माइक्रो चीटिंग एक ऐसा व्यव्हार है, जो आपकी छोटी-छोटी गलतियों के कारण आपका रिश्ता खराब कर सकता है। यदि पार्टनर का इमोशनल अटैचमेंट किसी और से बढ़ने लगा है, तो ये माइक्रो चीटिंग का ही हिस्सा है। आइए जानें, आखिर माइक्रो चीटिंग है क्या और इसके नुकसान क्या हैं?
यह भी देखें- रिश्ते में Cheating से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं यह चीजें
माइक्रो चीटिंग एक ऐसी कंडीशन है, जब आप किसी के साथ सीरियस रिलेशनशिप में होने के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति के लिए इमोशनल और रोमांटिक फील करते हैं। साथ ही आप अपने इस अट्रैक्शन को सभी से छुपाकर रखते हैं। यह वह कंडीशन है, जब पार्टनर आपको खुलकर नहीं बल्कि छिपकर धोखा देता है।
इसके अंदर पार्टनर से छुपकर किसी और से कनेक्ट रहना, चैट करना, सोशल मीडिया पर किसी से बात करना शामिल है। ये सभी चीजें माइक्रो चीटिंग का हिस्सा है। पार्टनर से झूठ बोलना भी माइक्रो चीटिंग का हिस्सा है। इसमें किसी अन्य के साथ सैक्सुअल और फिजिकल कॉन्टेक्ट भी शामिल है। माइक्रो चीटिंग में फ्लर्टिंग और सेक्सटिंग भी शामिल है।
लाइफस्टाइल और रिश्तों के बदले मायनों के कारण माइक्रो-चीटिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा अक्सर जॉब करने वाले लोगों के साथ होता है। जो लोग अपने पार्टनर से अलग ऑफिस में काम करते हैं, उनमें माइक्रो चीटिंग के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं। अक्सर ऑफिस में काम के दौरान किसी और से नजदीकियां बढ़ने के कारण लोग अपने पार्टनर से बातें छुपाने लगते हैं।
यह भी देखें- रिलेशनशिप में धोखा देने वाले अक्सर कर बैठते हैं ये गलतियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।