किसी रिलेशनशिप या शादी में थोड़ी बहुत परेशानी होती ही है। लड़ाई-झगड़ा कॉमन है, दो पार्टनर्स की थिंकिंग एक दूसरे से ना मिले ऐसा भी मुमकिन है। पर लड़ाई-झगड़ा होने पर क्या चीटिंग करना आम है? चीटिंग को किसी भी तरह से जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा पता करना काफी मुश्किल होता है कि पार्टनर आपसे झूठ बोल रहा है या नहीं।
पर अगर आपको पता करना हो कि सामने वाला चीट कर रहा है या फिर किसी तरह से झूठ बोल रहा है, तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
हमने रिलेशनशिप और चीटिंग को लेकर फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की।
डॉक्टर भावना का मानना है कि किसी भी रिश्ते में धोखे की शुरुआत कम्युनिकेशन गैप से होती है। हां, कई मामलों में पर्सनैलिटी इश्यूज होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि चीटिंग को जस्टिफाई किया जा सके।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों शादीशुदा पुरुषों को अच्छी लगती हैं दूसरों की बीवियां?
रिलेशनशिप में झूठ कैसे पकड़ा जाए?
डॉक्टर भावना का कहना है कि साइकोलॉजी और बॉडी लैंग्वेज झूठ पकड़ने में मदद कर सकते हैं। अगर कोई आपसे कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा है, तो बॉडी लैंग्वेज से पता चलेगा जैसे-
साफ और साधारण शब्दों का प्रयोग
झूठ बोलने वाले लोगों को हमेशा साधारण और साफ शब्दों का प्रयोग करते देखा जाता है। ऐसे लोग कोशिश करते हैं कि वो बातों को लेकर एक्स्ट्रा डिटेल ना दें। दो टूक बात कहकर खत्म करें ताकि आगे वो परेशान ना हो पाएं।
कम बोलने की कोशिश
अगर कोई झूठ बोल रहा है, तो वो काफी कम बोलने की कोशिश करेगा। आपके सवालों के जवाब साधारण हां या ना में ही बताए जाएंगे। ऐसा हो सकता है कि अगर कोई झूठ बोल रहा है, तो वो इन्फॉर्मेशन को छुपाने की कोशिश करें और जितना हो सके कम बोले।
आंखें चुराने की कोशिश
यह तो यूनिवर्सल फैक्ट माना जाता है और डॉक्टर भावना के अनुसार साइकोलॉजी भी यह मानती है कि अगर कोई आंखें चुरा रहा है, तो मुमकिन है कि आपसे वो कुछ छुपा रहा हो। हां, ऐसा किसी की पर्सनैलिटी का हिस्सा भी हो सकता है, लेकिन अगर पर्सनैलिटी आउटस्पोकन है और कुछ मामलों में बातें छुपाई जा रही हैं, तो ऐसा हो सकता है।
फैक्ट्स में गलती
अगर कोई आपसे कुछ छुपा रहा है, तो वो हर बार फैक्ट्स में कुछ गलती कर देगा। ऐसे में झूठ बोलने वाला इंसान कई बार अपने ही फैक्ट्स को लेकर हड़बड़ा जाता है।
सामने वाले पर दोष मढ़ना
आपने गैसलाइटिंग टर्म के बारे में सुना होगा। यह ह्यूमन बिहेवियर है कि अपनी गलती छुपाने के लिए सामने वाले पर दोष मढ़ दिया जाता है। चीटिंग की बात छुपाने के लिए कई बार पार्टनर यह कह सकता है कि गलती आपकी है और आप बेवजह शक कर रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Cheating रिश्ते को बनाती है कमजोर, कुछ इस तरह रिलेशन को करें repair
बात-बात पर काम का बहाना करना
झूठ बोलने का एक यह साइन भी होता है। ऐन वक्त पर ट्रैवल प्लान बनना, बार-बार काम का बहाना करना, आपके पूछने पर कुछ ठीक सा जवाब ना देना। कुछ लोग वाकई काम के सिलसिले में बिजी होते हैं, लेकिन कुछ भी एकदम से शुरू नहीं होता।
हर बार चीटिंग नहीं होती
आपको कुछ बातों को समझना जरूरी है कि यह साइकोलॉजी के हिसाब से बताए गए कारण है। ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार ऐसा करने वाला चीटर ही हो। यह किसी की पर्सनैलिटी का हिस्सा हो सकता है। ऐसे मामलों में अपनी रिलेशनशिप के कम्युनिकेशन गैप के बारे में भी सोचें। कम्युनिकेशन गैप रिलेशनशिप को खराब कर देता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों