herzindagi
What does mansplaining mean

क्या आप जानती हैं Mansplaining शब्द का मतलब?

रिलेशनशिप के मामले में कई टर्म्स बोली और कही जाती हैं, लेकिन जितनी स्पीड से रिलेशनशिप की टर्मिनोलॉजी बदल रही है। इसी कड़ी में आज आपको बताते हैं मैनस्प्लेनिंग के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2023-04-05, 11:01 IST

क्या आपने मैनस्प्लेनिंग के बारे में सुना है? जी हां, रिलेशनशिप के मामले में इस टर्म को बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। आए दिन अपडेट होती डिक्शनरी में यह शब्द कुछ ही सालों पहले जुड़ा है, लेकिन इसका कॉन्सेप्ट सदियों से चला आ रहा है। ज्ञान बघारने की आदत तो ह्यूमन नेचर में होती ही है, लेकिन अगर एक ही तरह की आदत बार-बार दिखाई जाए तो? मैनस्प्लेनिंग शब्द के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। सदियों से चले आ रहे इस कॉन्सेप्ट में कुछ नया ट्विस्ट जोड़ दिया गया।

हम आए दिन आपको रिलेशनशिप की टर्म्स से अवगत करवाते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं Mansplaining के बारे में।

क्या है मैनस्प्लेनिंग?

2008 में एक बहुत ही चर्चित निबंध सामने आया था। Rebecca Solnit नामक राइटर ने “Men Explain Things To Me” नामक इस निबंध को पब्लिश करवाया था। उनके इसी निबंध पर एक किताब भी लिखी गई। धीरे-धीरे इसी निबंध के आधार पर मैन एक्सप्लेन टर्म मैनस्प्लेनिंग बन गई। इस टर्म का मतलब अभी भी बदलता जा रहा है।

अपने काम करने की जगह पर महिलाओं को किसी ना किसी तरह की एक्सप्लेनिंग सुननी ही पड़ जाती है। भले ही वो बतौर बॉस काम कर रही हों। मेल लीडर्स, एम्प्लॉय आदि उन्हें किसी ना किसी तरह से एक्सप्लेन करने की कोशिश करते ही रहते हैं। हालांकि, यह सिर्फ काम की जगह पर हो ऐसा जरूरी नहीं है। घर पर पति, रिलेशनशिप में हैं तो ब्वॉयफ्रेंड, पिता आदि सभी किसी न किसी तरह की मैनस्प्लेनिंग कर ही देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है रिलेशनशिप टर्म रेड फ्लैग का मतलब? इंटरनेट पर होता है बहुत इस्तेमाल

mansplaining term

ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी की डेफिनेशन पर जाएं तो इसका मतलब होगा- किसी पुरुष द्वारा बिना मांगे सलाह देना। इस तरह से चीजों को एक्स्प्लेन करना जिससे पुरुष खुद को बड़ा साबित कर सके या ज्ञानवान दिखा सके। आमतौर पर ऐसा व्यवहार करते समय पुरुष इस तरह की टोन अपना लेते हैं जो वो अपने पुरुष कलीग्स के साथ नहीं अपनाते। यह अनजाने में भी हो जाता है, लेकिन मैनस्प्लेनिंग करने वाला इंसान अपनी एक्सपर्टीज साबित करने में किसी भी तरह से पीछे नहीं होता।

सामने वाला सलाह मांगे या ना मांगे मैनस्प्लेन करने वाले को चीज़ें एक्सप्लेन करने की जरूरत जरूर महसूस होती है। जहां एक ओर गाइडेंस, एडवाइस आदि लेना, एक्सपर्ट ओपिनियन लेना सही होता है, लेकिन हर वक्त किसी को भी सलाह की जरूरत नहीं होती है।

meaning of mansplaining

मैनस्प्लेनिंग के कुछ लक्षण

  • बिना पूछे सला देना
  • खुद को हर मामले में बड़ा साबित करना
  • अगर कोई महिला कोई काम कर रही है, तो उसे गलत मान लेना
  • खुद को महिलाओं से बेहतर समझना
  • ऐसा मान लेना कि कुछ काम तो पुरुषों के लिए ही सही होते हैं

मैनस्प्लेनिंग से बचा कैसे जाए?

1. हर घटना पर टोक दें

सबसे जरूरी बात है लोगों के नोटिस में लाना कि वो मैनस्प्लेन कर रहे हैं। अगर बार-बार आपके साथ ऐसा होता है, तो आप मैनस्प्लेनिंग के वहीं टोक दें। कई बार मैनस्प्लेन करने वाला इंसान जानता ही नहीं है कि वो ऐसा कर रहा है। आप इसे इग्नोर भी कर सकती हैं, लेकिन बार-बार एक जैसी हरकत हो तो गुस्सा आता ही है। आप अपनी हरकतों से भी यह समझा सकती हैं कि आपको गुस्सा आ रहा है। (कलीग्स के साथ बेहतर रिश्ते ऐसे बनाएं)

2. सबूत मांगे

अगर कोई मेल कलीग बार-बार बिना पूछे आपको सलाह दे रहा है, तो उससे उसकी क्वालिफिकेशन का सबूत मांगें। यह एक्स्ट्रीम स्टेप होगा, लेकिन इससे सामने वाले को क्लियर हो जाएगा कि बार-बार आपको सलाह देना अच्छा नहीं लग रहा है।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्या है गैसलाइटिंग? क्या रिलेशनशिप के मामले में यह शब्द बार-बार होता है यूज?

3. अपनी समझ पर ध्यान दें

आप किसी काम को कर रही हैं, तो किसी समझ से ही कर रही होंगी। अगर आप सलाह मांग रही हैं, तो सही है, लेकिन अगर नहीं मांग रहीं, तो बार-बार सलाह देने वालों को थोड़ा इग्नोर कर अपनी समझ पर ध्यान दें। प्रोजेक्ट या काम आपका है, तो उसे खुद ही पूरा करने की कोशिश करें।

यहां एक बात समझने की जरूरत है कि मैनस्प्लेनर कोई बुरा इंसान हो यह जरूरी नहीं। उसकी नियत बिल्कुल साफ हो सकती है। अगर आपसे कोई ज्यादा ज्ञानवान, एक्सपर्ट या एक्सपीरियंस्ड इंसान किसी चीज पर सलाह दे रहा है, तो उसे समझने की भी कोशिश करें। किसी भी स्थिति में पहली बार में रिएक्ट करना ही सही नहीं होता है। मैनस्प्लेनिंग एक ऐसी टर्म है जिसका मतलब काफी निगेटिव समझ आता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप हर स्थिति को थोड़ी समझदारी से हैंडल करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।