ऑफ़िस में सभी के साथ रिश्ता अच्छा बनाकर रखने में ही फायदा होता है। ऐसे में जब भी आप मुसीबत की घड़ी में होते हैं तो वही आपका साथ देने के लिए आगे आते हैं। ज़रूरी नहीं कि चापलूसी करके ही रिश्ते को अच्छा बनाया जाए।
आप अपने अच्छे स्वभाव से भी किसी को प्रभावित कर सकती है। अगर आप भी अपने ऑफ़िस में कलीग्स के साथ गुड रिलेशन बनाने की ख़्वाहिश रखती है तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी भी बॉन्डिंग आपके कलीग्स के साथ अच्छी हो जाएगी।
स्माइल करके करें रिप्लाई
अगर आपका कलीग आपसे कुछ पूछता हैं तो कभी भी ग़ुस्से की नजरों से उन्हें ना देखें। अगर आपके पास काम ज़्यादा है तब भी उनसे प्यार से बात करें। ऐसा करने से वह आपको जल्दी समझेंगे। ऐसा करने से लोग आपकी तरफ जल्दी आकर्षित होने लगते हैं। शुरुआती दिनों में लोग आपके व्यवहार से ही आपको परखते है।
कलीग्स की बात सुनें
कलीग्स की बातों को अगर आप भी नजरअंदाज कर रही है तो ऐसा ना करें। ऐसा करने से आपकीबॉन्डिंगख़राब हो सकती है। अपने को वर्कर की बातों को ध्यान से सुनने की कोशिश करें। अगर आप उनके साथ ऐसे व्यवहार करेंगे तो कुछ ही समय में आपकी दोस्ती उनसे हो जाएगी। (ऐसे करें वर्क प्रेशर से डील)
इसे भी पढ़ें :अपनी ऑफिस इमेज को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
शो ऑफ ना करें
कई लोग शो ऑफ़ करते हैं जिसके कारण उनकी दोस्ती किसी से भी नहीं होता पाती है। अगर आप भी शो ऑफ़ के चक्कर में है तो अपनी इस आदत को छोड़ दें। जरूरी नहीं है कि सभी को आपकी ये आदत पसंद आए। ऐसा करने से कलीग्स आपको महत्व नहीं देंगे।
इसे भी पढ़ें :ऑफिस क काम को बनाना चाहती हैं आसान तो इन तरीकों को अपनाएं
लंच साथ में करें
यह ऐसा समय होता है जब आप ऑफिस की बातें छोड़कर एक दूसरे की बातें कर सकते हैं। खासकर शुरुआती दिनों में आपको लंच अपने कलीग्स के साथ ही करना चाहिए। यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इससे आपकी दोस्ती भी काफ़ी जल्दी हो जाएगी।
चाय ब्रेक लें
चाय पीने साथ में जाए और थोड़ी गॉसिप करें। ऐसा करने से भी आपकी दोस्ती काफ़ी जल्दी अपने कलीग्स से हो जाएगी। बीच- बीच में ब्रेक लेना जरूरी है। इससे आप काम से भी ज्यादा परेशान नहीं होंगे।
अगर आप भी अपनी कलीग्स के साथ अपना रिश्ता मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों