herzindagi
Building Good Work Relationships and All of the Benefits

कलीग्स के साथ रखना है बेहतर रिलेशन तो इन टिप्स को करें फॉलो

<p class="selectable-text copyable-text iq0m558w" dir="ltr"><span class="selectable-text copyable-text">ऑफ़िस से कलीग्स के साथ बेहतर रिलेशन बनाना चाहती है तो अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। बस आपको यहां बताए गए कुछ टिप्स को करना होगा फ़ॉलो।</span> <p class="selectable-text copyable-text iq0m558w">&nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-03-13, 11:40 IST

ऑफ़िस में सभी के साथ रिश्ता अच्छा बनाकर रखने में ही फायदा होता है। ऐसे में जब भी आप मुसीबत की घड़ी में होते हैं तो वही आपका साथ देने के लिए आगे आते हैं। ज़रूरी नहीं कि चापलूसी करके ही रिश्ते को अच्छा बनाया जाए।

आप अपने अच्छे स्वभाव से भी किसी को प्रभावित कर सकती है। अगर आप भी अपने ऑफ़िस में कलीग्स के साथ गुड रिलेशन बनाने की ख़्वाहिश रखती है तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी भी बॉन्डिंग आपके कलीग्स के साथ अच्छी हो जाएगी।

स्माइल करके करें रिप्लाई

tips for maintaining good relationship with colleagues

अगर आपका कलीग आपसे कुछ पूछता हैं तो कभी भी ग़ुस्से की नजरों से उन्हें ना देखें। अगर आपके पास काम ज़्यादा है तब भी उनसे प्यार से बात करें। ऐसा करने से वह आपको जल्दी समझेंगे। ऐसा करने से लोग आपकी तरफ जल्दी आकर्षित होने लगते हैं। शुरुआती दिनों में लोग आपके व्यवहार से ही आपको परखते है।

कलीग्स की बात सुनें

कलीग्स की बातों को अगर आप भी नजरअंदाज कर रही है तो ऐसा ना करें। ऐसा करने से आपकीबॉन्डिंगख़राब हो सकती है। अपने को वर्कर की बातों को ध्यान से सुनने की कोशिश करें। अगर आप उनके साथ ऐसे व्यवहार करेंगे तो कुछ ही समय में आपकी दोस्ती उनसे हो जाएगी। (ऐसे करें वर्क प्रेशर से डील)

इसे भी पढ़ें :अपनी ऑफिस इमेज को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

शो ऑफ ना करें

कई लोग शो ऑफ़ करते हैं जिसके कारण उनकी दोस्ती किसी से भी नहीं होता पाती है। अगर आप भी शो ऑफ़ के चक्कर में है तो अपनी इस आदत को छोड़ दें। जरूरी नहीं है कि सभी को आपकी ये आदत पसंद आए। ऐसा करने से कलीग्स आपको महत्व नहीं देंगे।

इसे भी पढ़ें :ऑफिस क काम को बनाना चाहती हैं आसान तो इन तरीकों को अपनाएं

लंच साथ में करें

यह ऐसा समय होता है जब आप ऑफिस की बातें छोड़कर एक दूसरे की बातें कर सकते हैं। खासकर शुरुआती दिनों में आपको लंच अपने कलीग्स के साथ ही करना चाहिए। यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इससे आपकी दोस्ती भी काफ़ी जल्दी हो जाएगी।

चाय ब्रेक लें

चाय पीने साथ में जाए और थोड़ी गॉसिप करें। ऐसा करने से भी आपकी दोस्ती काफ़ी जल्दी अपने कलीग्स से हो जाएगी। बीच- बीच में ब्रेक लेना जरूरी है। इससे आप काम से भी ज्यादा परेशान नहीं होंगे।

अगर आप भी अपनी कलीग्स के साथ अपना रिश्ता मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

image credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।